.

मानसूनी तंत्र मजबूत, 4 अगस्त तक जारी रहेगा वर्षा का दौर,मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश की जारी चेतावनी | Chhattisgarh Weather

Chhattisgarh Weather : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | The Meteorological Department has issued an alert for heavy rains in central and north Chhattisgarh. During these five days, there will be heavy to very heavy rainfall in different areas. There are indications of good rains in Surguja division as well. There will be no significant change in maximum and minimum temperature. Tell that from June 1 to July 29, the state has received 487 mm of rainfall, which is 11 percent less than normal. Raipur district has received 634.7 mm of rainfall, which is 29 percent more than normal.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : मौसम विभाग ने मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन पांच दिनों में विभिन्न क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा होगी। सरगुजा संभाग में भी अच्छी बारिश के संकेत है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। बता दे कि एक जून से लेकर 29 जुलाई तक प्रदेश में 487 मिमी वर्षा हुई है,जो सामान्य से 11 फीसद कम है। रायपुर जिले में 634.7 मिमी वर्षा हुई है,जो सामान्य से 29 फीसद ज्यादा है।(Chhattisgarh Weather)

 

आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

 

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। प्रदेश में मानसूनी तंत्र अब और मजबूत हो गया है, इसके असर से आने वाले चार से पांच दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और विभिन्न क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा के साथ ही बिजली भी गिर सकती है। एक अगस्त से अच्छी बारिश का दौर शुरू होगा। तीन व चार अगस्त को मध्यम से भारी वर्षा का अनुमान है। यानी इस सप्ताह भी वातावरण में नमी बनी रह सकती है।(Chhattisgarh Weather)

 

वर्तमान में सक्रिय है यह मौसम प्रणालियां

 

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर ओडिशा और इससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके साथ चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है।वही औसत समुद्र तल पर मॉनसून द्रोणिका श्री गंगानगर, रोहतक, लखनऊ, गया, रांची, उत्तरी ओडिशा और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों पर निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र से होकर गुजर रही है और वहां से दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंच रही है।(Chhattisgarh Weather)

 

पिछले 24 घंटे का बारिश का रिकॉर्ड

 

  • पेंड्रा रोड-15 सेमी, रायपुर, पेंड्रा 9 सेमी, लाभांडी 7 सेमी, पाली, थानखमरिया, लोरमी, आरंग, कवर्धा – 6 सेमी, पंडरिया, बेरला, लैलूंगा, मरवाही, अभनपुर, रायगढ़, बिलासपुर, माना-रायपुर-एपी, तिल्दा – 5 सेमी, जनकपुर,तमनार, बोइला – 4 सेमी,
  • धमधा, सहसपुर लोहारा, साजा, बेमेतरा, बलौदा, सिमगा – 3 सेमी, पखांजूर, मगरलोड, छुरा, बागबाहरा,पथरिया, पुसौर, चांपा – 2 सेमी और कुछ जगहों पर इससे कम बारिश दर्ज की गई।(Chhattisgarh Weather)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Chhattisgarh Weather

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

स्कूली छात्रों के लिए Good News, राज्य सरकार की महत्वपूर्ण तैयारी, मिल सकता है अवकाश का लाभ | School Holiday

 


Back to top button