.

MPPEB ने एक और केंद्र पर स्थगित की परीक्षा, जानें क्या रही वजह | एमपी पटवारी भर्ती 2023

नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] | The Madhya Pradesh Staff Selection Board postponed the Patwari recruitment exam due to a power failure at an examination center in Ujjain. 400 candidates were to appear for the exam at the city’s Alpine Institute of Technology (Center 1 and Center 2) exam centres. The exam was scheduled to start at 2.30 pm. But due to the failure of the lights, it could not start even till 5 pm. The examinees also created a lot of ruckus. To control the situation, the in-charge of the examination center had to call the police as well.

Online Bulletin Dot In : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने उज्जैन के एक परीक्षा केंद्र पर बत्ती गुल होने के चलते पटवारी भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी। शहर के अल्पाइन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालोजी (सेंटर 1 और सेंटर 2) परीक्षा केंद्र पर 400 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। परीक्षा दोपहर 2.30 बजे शुरू होने वाली थी। लेकिन लाइट जाने की वजह से शाम 5 बजे तक भी शुरू न हो सकी। परीक्षार्थियों ने काफी हंगामा भी किया। स्थिति काबू में करने के लिए परीक्षा केंद्र प्रभारी को पुलिस को भी बुलवाना पड़ा। इन परीक्षार्थियों की नई परीक्षा तिथि व नए केंद्र की जानकारी बाद में जारी की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के तहत सहायक संपरीक्षक, पटवारी और अन्य पदों पर भर्ती हो रही है।

MP Patwari

इससे पहले नीमच के भी एक केंद्र पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण 17 मार्च को दूसरी शिफ्ट की पटवारी भर्ती परीक्षा नहीं हो सकी थी। प्रभावित अभ्यर्थियों को नया परीक्षा केंद्र, नई परीक्षा तिथि व समय की जानकारी दे दी गई है।

 

एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा 15 मार्च से राज्य भर में आयोजित की जा रही है। इसके जरिए मध्य प्रदेश में पटवारी व ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 के कुल 9073 पदों पर भर्ती होगी। अकेले पटवारी पद की 6755 वैकेंसी हैं।

 

पटवारी भर्ती परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतन, खंडवा और सीधी, रीवा में हो रही है। लिखित परीक्षा 200 अंकों की है। 100 अंकों के पेपर में सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि अन्य 100 अंकों के पेपर में सामान्य ज्ञान व अभिरुचि, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किंक योग्यता व सामान्य प्रबंधन से प्रश्न होंगे।

 

सोशल मीडिया :

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

WHO का बड़ा खुलासा, चमगादड़ नहीं बल्कि इस जानवर से फैला था कोरोना | Corona Virus


Back to top button