.

एमएस धोनी बने बौद्ध भिक्षु, सोशल मीडिया पर MS dhoni की तस्वीर हो रही वायरल | newsforum

नई दिल्ली | चेन्नई सुपर किंग्स टीम (Chennai super Kings) के कप्तान एमएस धोनी (MS dhoni) इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन (IPL 14) के लिए प्रैक्टिस कर नेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। उनके प्रैक्टिस करने के वीडियो आए दिन सामने आते रहते हैं लेकिन हाल ही में एमएस धोनी (MS dhoni) की एक तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रही है। जिसके बाद इस तस्वीर ने उनके फैंस को हैरानी में डालते हुए सवाल खड़े किए हैं। बता दें कि इस तस्वीर में धोनी बौद्ध भिुक्षु बने दिख रहे हैं। ऐसे में सभी की जुबान पर बस एक ही सवाल है कि क्या धोनी ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) से पहले सांसारिक मोह माया से सन्यास ले लिया है?

 

दरअसल धोनी की इस तस्वीर को स्टार स्पोर्ट्स के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया है। इस फोटो में धोनी सिर मुंडवाए और बौद्ध भिक्षु के कपड़े पहने हुए किसी जंगल में बैठे दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर धोनी की इस फोटो को देख लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। किसी विज्ञापन की तस्वीर! हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि धोनी ने सच में अपने बाल मुंडवाए हैं या नहीं लेकिन माना जा रहा है कि धोनी की यह फोटो किसी विज्ञापन की हो सकती है। क्योंकि फिलहाल धोनी आईपीएल 2021 की तैयारियों में जुटे हुए हैं और वह इस साल भी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं।

 

हाल ही में धोनी के अभ्यास का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अपने पुराने अंदाज़ में बैटिंग करते दिख रहे थे। इस वीडियो में माही नेट्स पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे। तीसरे मैच में रोहित की वापसी पर कौन होगा बाहर?, विराट ब्रिगेड बढ़त के लिए झोंकेगी पूरी ताकत 10 अप्रैल को भिडेंगे CSK और Delhi Capitals 9 अप्रैल से आईपीएल 2021 का आगाज होगा। जिसमें पहला मैच 9 अप्रैल को मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 10 अपैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने अभियान का आगाज़ करेगी।

बता दें कि पिछले साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले एमएस धोनी के लिए आईपीएल 2020 कुछ खास नहीं रहा था। कोरोना महामारी के बीच यूएई में खेले गए आईपीएल 13 में धोनी 14 मैचों में सिर्फ 200 रन ही बना सके थे। इस दौरान उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं बनाया था। वहीं पूरे सीजन में वह सिर्फ 116.27 के स्ट्राइक रेट से रन बना सके थे। हालांकि, एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स तीन बार इस लीग का खिताब जीत चुकी है। हालांकि, आईपीएल 2020 में चेन्नई का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। आईपीएल (IPL) के इतिहास में पहली बार चेन्नई प्ले ऑफ में नहीं पहुंच सकी थी।


Back to top button