मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में किया योगाभ्यास mukhyamantree shree bhoopesh baghel ne dillee sthit chhatteesagadh sadan mein kiya yogaabhyaas
रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | कोरोना काल में यह स्पष्ट हो गया है कि केवल धन-संपदा ही महत्वपूर्ण नही है, बल्कि स्वस्थ तन और स्वस्थ मन दोनों की आवश्यकता होती है। इसलिए तंदुरूस्त रहने के लिए नियमित योग बहुत जरूरी है। योग हमारी प्राचीन परंपरा है। यदि हम सब नियमित रूप से योग करें तो तन भी स्वस्थ रहेगा और मन भी स्वस्थ रहेगा। जीवन में सकारात्मकता आएगी। इसलिए योग नियमित करें, इसका लाभ उठाएं। श्री बघेल ने कहा कि तन और मन दोनों स्वस्थ रहेंगे तो हम किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में प्रातः योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए लोगों से योग को अपने दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि नियमित योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है और मन की एकाग्रता बढ़ती है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने संदेश में कहा है कि जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है स्वस्थ रहना। योग मनुष्य की शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है। हम भी अपने जीवन में योग को जोड़े और रोग दूर भगाएं। योग सिर्फ कसरत नहीं है, बल्कि ये एक ऊर्जा के रूप में काम करता है। आप योग को अपनाकर पूरी उम्र सेहतमंद और बीमारियों से बचे रह सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में हमने सिर्फ भौतिक साधनों को ही सफलता का पैमाना मान लिया है, जबकि स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के बिना हर सफलता अधूरी है। कोरोना-संकट के दौर में योग की प्रासंगिकता और भी बढ़ गई है। तन-मन से चुस्त-दुरुस्त रहकर ही हम गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपने को तेजी से साकार कर सकते हैं।
Chief Minister Bhupesh Baghel did yoga in Chhattisgarh Sadan, Delhi
Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | In the Corona era, it has become clear that not only wealth is important, but both a healthy body and a healthy mind are needed. Therefore, regular yoga is very important to stay healthy. Yoga is our ancient tradition. If we all do yoga regularly, then the body will also be healthy and the mind will also be healthy. There will be positivity in life. So do yoga regularly, take advantage of it. Shri Baghel said that if both body and mind remain healthy, then we will be able to face any adverse situation.
Chief Minister Shri Bhupesh Baghel practiced various yoga postures in the morning at Chhattisgarh Sadan in New Delhi on the eighth International Day of Yoga today. On this occasion, while congratulating and wishing the people of the state on Yoga Day, he appealed to the people to include yoga in their daily routine. The Chief Minister said that doing yoga regularly keeps the body healthy and increases the concentration of the mind.
Chief Minister Shri Baghel has said in his message that the biggest achievement of life is to be healthy. Yoga enhances the physical, mental and spiritual energy of a human being. Let us also add yoga in our life and drive away diseases. Yoga is not just a workout, but it works as an energy. By adopting yoga, you can stay healthy and free from diseases for the whole life.
The Chief Minister said that at present, we have taken only material resources as the measure of success, whereas without a healthy body and a healthy mind every success is incomplete. The relevance of yoga has increased even more in the times of corona-crisis. Only by staying fit with our body and mind, we can make the dream of Garhbo Nava Chhattisgarh come true rapidly.
©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट