.

शेयर है या कुबेर का खजाना 1 साल में निवेशक को दिया इतना रिटर्न कि एक लाख के बन गए 70 लाख न‍िवेश भी हैरान… | Multibagger Share

Multibagger Share : शेयर है या कुबेर का खजाना.

 

Multibagger Share : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : यह कंपनी एग्रोकेमिकल एक्‍ट‍िव इनग्रेड‍िएंट्स, थोक, फॉर्मूलेशन और मध्यवर्ती प्रोडक्‍ट के निर्माण में लगी है. कंपनी अमेरिका और यूरोप, पश्‍च‍िम एशिया समेत दुनियाभर के 18 देशों में निर्यात करती है. स‍ितंबर 2023 में कंपनी की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार कंपनी को करीब 112 करोड़ का फायदा हुआ है. जबक‍ि प‍िछले साल की समान अवध‍ि में 204 करोड़ का प्रॉफ‍िट हुआ था.

 

इस शेयर ने पिछले 10 साल में निवेशकों को ब्लॉकबस्टर रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर में 7000% का इजाफा दर्ज क‍िया गया है. यदि किसी निवेशक ने 10 साल पहले स्टॉक में एक लाख रुपये का न‍िवेश क‍िया होगा और उसने इस न‍िवेश को न‍िकाला नहीं होगा तो यह बढ़कर अब 70 लाख के करीब हो गया है. (Multibagger Share)

 

जी हां, यानी शेयर ने 10 साल के अंदर 70 गुने का र‍िटर्न द‍िया है. हालांक‍ि पिछले कुछ सालों में शेयर का र‍िटर्न कम हुआ है. पिछले पांच साल के दौरान शेयर 127% और पिछले तीन अवध‍ि में 230% उछल गया. एस्टेक, 2000 करोड़ से ज्‍यादा की मार्केट कैप वाली स्मॉलकैप कंपनी है. (Multibagger Share)

 

प‍िछले एक साल के दौरान कंपनी का शेयर करीब 41 परसेंट टूट चुका है. एस्टेक लाइफसाइंसेज के शेयर का 52 हफ्ते का टॉप लेवल 2,030 रुपये है. लेक‍िन इस दौरान यह 1,050 रुपये के लो लेवल तक भी ग‍िरा है. शुक्रवार को बंद हुए कारोबारी सप्‍ताह में ग‍िरकर 1171.80 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी की तरफ से अब तक 13 बार ड‍िव‍िडेंट का ऐलान क‍िया जा चुका है. (Multibagger Share)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Multibagger Share

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

पूर्णिका: सच तो सच होता है….


Back to top button