.

Mungeli News: शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिजराकापा में आठवीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित….

Mungeli News : CG News :

 

Mungeli News : CG News : मुंगली | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिजराकापा नवीन, वि.खं. -लोरमी, जिला-मुंगेली, छत्तीसगढ़ में 11 मार्च 2024 को कक्षा-आठवीं के सीनियर विद्यार्थियों को कक्षा- सातवीं के जूनियर विद्यार्थियों के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया।(CG News Mungeli News)

Mungeli News

समारोह में सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। इसके उपरांत अतिथियों, शिक्षको और विद्यार्थियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, कलम भेंट कर और गुलाल का तिलक लगाकर किया गया। (CG News Mungeli News)

 

स्वागत गीत एवं नृत्य विद्यार्थियों के द्वारा किया गया। मंच संचालन का कार्य शिक्षक अशोक कुमार यादव ने किया और प्रेरणाप्रद कविता सुनाई। आठवीं के छात्र-छात्राओं को लाटरी पद्धति द्वारा प्रश्नों के उत्तर पुछा गया और सातवीं के विद्यार्थियों ने नृत्य किये। (CG News Mungeli News)

Mungeli News

आठवीं के विद्यार्थियों ने संस्था को छात्र- छात्राओं के फोटोफ्रेम उपहार में प्रदान किये। अतिथि और प्रधान पाठक ने विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम करके सफलता प्राप्त करने की बात कही और प्रेरणा दी। (Mungeli News)

 

इस समारोह में प्रधान पाठक पवन बंजारे, शिक्षक मेलूराम साहू, दिगेश्वर सिंह बघेल, अशोक कुमार यादव, एस.एम. सी.पूर्व अध्यक्ष रमेश बघेल, सागर बघेल, विद्यार्थी श्वेता टंडन, भावना नवरंग, मुस्कान चतुर्वेदी, नेहा चतुर्वेदी, अजनबी अनंत, प्रियंका पाटले, संजना कुर्रे,(CG News Mungeli News)

Mungeli News

सपना दिवाकर, जयकुमारी पात्रे, राधिका कुर्रे, जया पाटले, करन टंडन, आयुष बघेल, सलीम कुर्रे, अंकित बघेल, यशवंत पात्रे, आदित्य बघेल, श्रद्धा कुर्रे, बिन्दु बघेल, किंजल सोनवानी, दीपांजलि टंडन, प्रभा बघेल, सुहाना बघेल, सुनयना बंजारा, नव्या बंजारा और मनीषा डहरिया आदि सम्मिलित हुए।(CG News Mungeli News)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/oninebu।।etindotin

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSd

 

ONINE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, समसामयिक विषयों और कई अन्य के लिए oninebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक oninebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button