.

हत्या, रेप, हेटस्पीच…पहले चरण के 16 फीसदी उम्मीदवारों पर क्रिमिल केस, 42 सीटों पर रेड अलर्ट

नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कुल 1618 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें से 16  फीसदी यानी 252 के खइलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। नेशनल इलेक्शन वॉच और असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने प्रत्याशियों के शपथ पत्र का विश्लेषण करने का बाद यह डेटा जारी किया है। बता दें कि 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान होने हैं जिनमें 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर वोट पड़ेंगे। इस बार सात चरणों में मतदान कराए जाने हैं। 19 अप्रैल के बाद 26 अप्रैल, 07 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोट डाले जाएंगे। पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार में सातों चरणों में चुनाव होने हैं। इसके बाद 4 जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

एडीआर रिपोर्ट की बात करें तो 10 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। सात ऐसे उम्मीदवार हैं जिनपर हत्या, 18 पर महिलाओं के खिलाफ अपराध (जैसे रेप) और 35 प्रत्याशियों के खिलाफ हेट स्पीच के माले दर्ज हैं। रिपोर्ट में पता चला है कि 77 में से 28 भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों और 56 में से 19 कांग्रेस के उम्मीदवारों ने शपथ पत्र में माना है कि उनपर आपराधिक केस दर्ज हैं। वहीं राष्ट्रीय जनता दल की बात करें तो इस चरण के चारों उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

41 फीसदी सीटों पर रेड अलर्ट
डीएमके, सपा, टीएमसी और बीएसपी के आपराधिक मामले वाले उम्मीदवारों का प्रतिशत क्रमशः 59, 43, 40 और 13 है। 102 में से 42 लोकसभा सीटों पर रेड अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि रेड अलर्ट ऐसी सीटों पर जारी किया जाता है जिनपर तीन से अधिक उम्मीदवारों पर आपराधिक माले दर्ज होते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 1618 प्रत्याशियों में से 450 के पास 1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। भाजपा के 90 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति हैं। वहीं कांग्रेस के 88  फीसदी प्रत्याशियों के पास 1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। वहीं इस बार पहले चरण में चुनाव लड़ने वाले 10 प्रत्याशी ऐसे भी हैं जिनका कहना है कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है। वहीं बात करें सभी प्रत्याशियों की औसत संपत्ति की तो यह 4.51 करोड़ है।

टीएमसी के पांच प्रत्याशियों के पास औसतन 3.72 करोड़ की संपत्त है। संपत्ति के मामले में टॉप तीन प्रत्याशियों में कांग्रेस के नकुल नाथ (716 करोड़ से ज्यादा), ऐआईएडीएमके के अशोक कुमार (662 करोड़) और बीजेपी के  देवनाथन यादव टी (304 करोड़) शामिल हैं। वहीं सबसे कम संपत्ति की घोषणा करने वाले प्रत्याशी कांग्रेस से हैं।

 


Back to top button