.

जाकिर नाइक के वीडियो देखता था मुर्तजा, Gorakhnath Temple Attack मामले में आतंकी कनेक्शन तलाशने नेपाल गई ATS | ऑनलाइन बुलेटिन

लखनऊ | (उत्तर प्रदेश बुलेटिन) | गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी जवानों पर धारधार हथियार से हमला करने वाले हमलावर मुर्तजा अहमद अब्बासी के मोबाइल और लैपटॉप से कई अहम सुराग एटीएस के हाथ लगे हैं। अब तक की जांच में सामने आए तथ्‍यों के आधार पर एटीएस की टीम हमलावर का आतंकी कनेक्शन तलाशने नेपाल गई है। एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने भी लखनऊ में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर इस घटना को आतंकी घटना का इशारा किया है।

 

पुलिस सूत्रों का कहना है कि गोरखनाथ की घटना के बाद घटनास्थल से बरामद मुर्तुजा के बैग से लैपटॉप, पैनकार्ड और अन्य सामानों के साथ एक किताब भी मिली है। उसके मोबाइल का डाटा खंगालने पर मालूम हुआ कि वह अक्‍सर जाकिर नाइक का वीडियो देखता था। पुलिस की टीम ने नवी मुम्बई स्थित उसके फ्लैट की भी तलाशी ली है। वहां से भी इस बात की पुष्टि हुई है कि वह जाकिर नाइक का वीडियो अपने मोबाइल और लैपटॉप में हमेशा देखता रहता था।

 

फारसी भाषा की मिली किताब

 

पुलिस सूत्रों का कहना है कि उसके बैग मिली किताब फारसी भाषा में है। पुलिस उस किताब को फारसी के जानकारों से पढ़वाकर समझने में जुटी है। सूत्रों का यह भी कहना है कि वह घटना से पहले नेपाल गया था। नेपाल में उसके कहां-कहां कनेक्शन हैं, यह मालूम करने के लिए एटीएस की एक टीम वहां के लिए रवाना हो गई है।


Back to top button