.

अपहरण की कोशिश व जमीन विवाद पर तलवार लेकर दौड़ाया, कार्रवाई को लेकर थाने में भिड़ गए TI और ट्रेनी IPS | ऑनलाइन बुलेटिन

बिलासपुर | (छत्तीसगढ़ बुलेटिन) | प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर शहर में जमीन विवाद में अपहरण की कोशिश और तलवार, रॉड व स्टीक लेकर दौड़ाने वाले युवकों पर कार्रवाई को लेकर ट्रेनी आईपीएस व TI आपस में भिड़ गए। IPS कार्रवाई को लेकर अड़ा रहा तो TI अच्छी तरह जांच के बाद कार्रवाई करने की बात पर लड़ पड़े। थाना में TI और IPS के बीच कार्रवाई को लेकर तीखी बहस हुई है। शाम को एसएसपी ने ट्रेनी IPS को सिविल लाइन से हटाकर सीपत थाने का चार्ज सौंप दिया है। मामले की दिनभर शहर में चर्चा होती रही।

 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सिविल लाइन थाना परिसर में एक बदहवास हालात में गंगानगर निवासी अमित सिंह (40) दौड़ते हुए आया, तभी तो IPS विकास कुमार से उसका सामना हो गया। उन्होंने युवक को बुलाकर पूछा तो युवक ने बताया कि जमीन संबंधी विवाद में 2 दिन पहले कुछ युवकों ने उसके अपहरण की कोशिश की थी। रविवार की शाम वह मुंगेली नाका चौक के एक सेलून में बैठा था तभी बोदकू ठाकुर और दिलीप मिश्रा आए और तलवार लेकर कलेक्ट्रेट तक दौड़ाए। नेहरू चौक पर जब लोगों की भीड़ देख तलवार को पीछे दबाकर उसे दौड़ने लगे। वह जान बचाकर किसी तरह थाने पहुंचा है।

 

IPS ने स्टाफ को तलब कर कलेक्ट्रेट की ओर सर्च करने कहा, तभी कार सवार युवक भी थाने आ गए। युवक ने बताया कि ये ही लोग उसे तलवार लेकर मारने के लिए दौड़ा रहे थे। IPS ने जब कार की तलाशी ली तो डिक्की के अंदर तलवार, रॉड, बेसबाल, नल का पाइप मिला, जिसे जब्त कर उन्होंने बोदकू व दिलीप मिश्रा को थाने में बिठा दिया। सूचना पर सिविल लाइन TI गुप्ता भी थाने पहुंच गए। इस दौरान किसी बात को लेकर ट्रेनी IPS और TI के बीच कहासुनी हो गई। बाद में ट्रेनी IPS ने मामला TI को सौंप दिया।

 

युवकों के बचाव में पार्षद अमित भारते और पार्षद संदीप मिश्रा सहित अन्य लोग पहुंच गए। खुद को शहर का जनप्रतिनिधि होने का धौंस दिखाने लगे। तब IPS विकास कुमार ने उन्हें थाने से भगा दिया। इस दौरान केस दर्ज करने को लेकर हस्तक्षेप करने पर ट्रेनी IPS विकास कुमार और टीआई जेपी गुप्ता के बीच तीखी बहस हो गई। बाद में IPS विकास ने मामले को टीआई गुप्ता को सौंप दिया। सिविल लाइन पुलिस ने एक ही मामले में अलग-अलग 3 केस दर्ज किए हैं।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथूर ने कहा कि TI और ट्रेनी IPS के बीच कुछ कहासुनी हुई है, लेकिन इस मैटर पर मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती। यह हमारा इंटरनल मैटर है।

 


Back to top button