.

बोधगया में 17वा इंटरनेशनल त्रिपिटक चेंटिंग समारोह, दुनिया के सभी बुद्ध अनुयायी देशों के भिक्खु संघ, उपासक, उपासिकाएं शामिल होकर धम्म के प्रति अपनी एकरुपता, श्रद्धा और समर्पण व्यक्त करते हैं | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

डॉ. एम एल परिहार

©डॉ.एम एल परिहार

परिचय- जयपुर, राजस्थान.


 

थागत बुद्ध का धम्म दुनिया को जोड़ता है. इन दिनों बोधगया में 17वा इंटरनेशनल त्रिपिटक चेंटिंग समारोह का आयोजन हो रहा है. दुनिया के सभी बुद्ध अनुयायी देशों के भिक्खु संघ, उपासक, उपासिकाएं इस भव्य समारोह में शामिल होकर धम्म के प्रति अपनी एकरुपता, श्रद्धा और समर्पण व्यक्त करते हैं.

सभी देशों के प्रतिनिधियों ने महाबोधि विहार परिसर को बहुत सुंदर, आकर्षक और धाम्मिक ढंग से सजाया.

सभी देशों की झांकियां सहित जुलूस निकाला. ध्यान और त्रिपिटक की चेकिंग हो रही है. इस समारोह में बुद्ध, धम्म और संघ की गौरवशाली संस्कृति के दर्शन होते है.

यहां सभी देश एक साथ यह भाव व्यक्त करते है कि भगवान बुद्ध के वचनों का संग्रह त्रिपिटक सभी देशों में एक रूप में, एक समान है.

सभी देश बुद्ध वचनों के इस संग्रह को आधार मानकर मानव कल्याण के लिए धम्म का प्रचार प्रसार करेंगे. और प्रेम, करुणा और मैत्री के भाव फैलाते हुए खुशहाल संसार बनाएंगे.

सबका मंगल हो… सभी प्राणी सुखी हो

ये भी पढ़ें:

Job Bulletin: School Teacher Recruitment: 11 हजार पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती, नोटिफिकेशन जारी | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button