.

चुनाव से पहले केंद्र सरकार 35 करोड़ लोगों को देगी बड़ा तोहफा | Ayushman Bharat

Ayushman Bharat Yojana Benefits : नई दिल्ली | [सरकारी योजना] | Under the flagship health scheme of the central government, 35 crore people belonging to the middle class will be benefited. With this, better health facilities will be available for the middle class. It will be named as Ayushman Bharat 2.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : केंद्र सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य योजना में म‍िड‍िल क्‍लास में आने वाले 35 करोड़ लोगों को फायदा म‍िलेगा. इससे मीड‍ियम क्‍लॉस का बेहतर स्‍वस्‍थ्‍य सुव‍िधाएं म‍िल सकेंगी. इसे आयुष्‍मान भारत 2 (Ayushman Bharat 2) के नाम द‍िया जाएगा. (Ayushman Bharat Yojana Benefits)

Ayushman Bharat

अलग-अलग व‍िकल्‍प पर व‍िचार चल रहा :

 

मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार फ‍िलहाल लागू आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर ‘आयुष्मान भारत 2’ को लागू क‍िया जाएगा. फ‍िलहाल इस पर होने वाले खर्च और चुनौति‍यों का ध्‍यान रखकर अलग-अलग व‍िकल्‍प पर व‍िचार क‍िया जा रहा है. इस न‍ियम के लागू होने के बाद इनकम टैक्‍स भरने वाले पर‍िवारों को फायदा होने की उम्‍मीद है. (Ayushman Bharat Yojana Benefits)

 

व‍ित्‍त मंत्रालय के सामने प्रस्‍ताव रखा जाएगा :

 

सूत्रों का दावा है क‍ि बीमा कंपनियों के ल‍िए वित्तीय सहायता समेत व‍िभ‍िन्‍न विकल्प पर विचार किया जा रहा है. दरअसल, सरकार की तरफ से इस बार के बजट में 7 लाख रुपये तक की आय वालों को इनकम टैक्‍स से छूट दी गई है. ऐसे में आयुष्‍मान 2 में इस बार इन लोगों को शाम‍िल क‍िये जाने की उम्‍मीद है. इस बारे में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय से चर्चा के बाद व‍ित्‍त मंत्रालय के सामने प्रस्‍ताव रखा जाएगा. (Ayushman Bharat Yojana Benefits)

 

5 लाख तक का कवर देने पर व‍िचार :

 

मीड‍िया रिपोर्ट के अनुसार ‘आयुष्मान भारत 2’ में 5 लाख रुपये का कवर देने का व‍िचार चल रहा है. इस योजना को व्‍यक्‍त‍िगत टॉप-अप के आधार पर लाये जाने की चर्चा है. दूसरा ऑप्‍शन यह भी है क‍ि हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी को म‍िड‍िल क्‍लॉस पर‍िवारों को किफायती दाम पर बेसिक हेल्‍थ कवरेज द‍िया जाए. आपको बता दें साल 2018 के बजट में केंद्र सरकार की तरफ से आयुष्‍मान भारत योजना की घोषणा की गई थी. इसमें देश के 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये तक का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा द‍िया जाता है. (Ayushman Bharat Yojana Benefits)

 

अभी क‍िसे म‍िलता है फायदा :

 

मोदी सरकार की तरफ से शुरू की गई महत्‍वाकांक्षी योजना आयुष्‍मान भारत में अभी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले पर‍िवारों को म‍िलता है. इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का मकसद गरीब और असहाय परिवार में क‍िसी व्‍यक्‍त‍ि के बीमार होने पर होने वाले खर्च में मदद करना और गुणवत्तापूर्वक इलाज उपलब्ध कराना है. (Ayushman Bharat Yojana Benefits)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

‘Pls ModiJi एक अच्छा स्कूल बनवा दो’, छोटी बच्ची ने प्रधानमंत्री से ऐसी लगाई गुहार, जमकर वायरल हो रहा क्यूट VIDEO….

 


Back to top button