.

NCC : कमांडिंग ऑफिसर सेनगुप्ता व प्राचार्य आरके राठौर के प्रयास से हायर सेकंडरी स्कूल बरपाली में NCC यूनिट का प्रारंभ | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

NCC : बरपाली / कोरबा | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | सीजी बटालियन कोरबा छत्तीसगढ़ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आर सेनगुप्ता व प्राचार्य आरके राठौर की सक्रियता और प्रयास से कोरबा जिला के विभिन्न विद्यालयों में एनसीसी यूनिट प्रारंभ किया जा रहा है। इसी कड़ी में शासकीय उच्चतर मा विद्यालय बरपाली में भी प्राचार्य आर के राठौर के प्रयास से आज जेडी / जे डब्ल्यू का प्रथम प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ।

 

इस कार्यक्रम में हायर सेकंडरी स्कूल बरपाली के प्रभारी प्राचार्य शिव सिंह कंवर, एनसीसी अधिकारी जगजीवन कैवर्त्य व सीजी बटालियन कोरबा से नायब सूबेदार मुकेश रावत और हवलदार जितेंदर आदि उपस्थित रहे। (NCC)

 

नायब सूबेदार मुकेश रावत और हवलदार जितेंदर के द्वारा एनसीसी कैडेट को एनसीसी के उद्देश्य, सेना व एनसीसी के विभिन्न अधिकारियों के रैंक की जानकारी के द्वारा बच्चों में देश भक्ति की भावना जागृत किया गया। (NCC)

 

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य शिव सिंह कंवर व एनसीसी अधिकारी जगजीवन कैवर्त्य ने बच्चों को एनसीसी में शामिल छात्र छात्राओं और कमांडिंग ऑफिसर सेनगुप्ता व प्राचार्य आरके राठौर को धन्यवाद दिया। जिनके अथक प्रयास से विद्यालय में एनसीसी यूनिट की स्थापना हो सकी। (NCC)

 

ये खबर भी पढ़ें:

CG Post Office Bharti 2023 : छत्तीसगढ़ पोस्ट ऑफिस में 1593 पदों पर होगी भर्ती, 10वीं पास युवक-युवतियां आज ही करें आवेदन, जाने पूरा प्रोसेस | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन


Back to top button