.

नई एसयूवी ने ब्लैक कलर में ढाया कहर, इतनी है कीमत, देखे डिटेल्स | MG Gloster BlackStorm Edition

MG Gloster BlackStorm Edition: नई दिल्ली | [ऑटो बुलेटिन] | MG Motors has launched the Blackstorm Edition of the flagship SUV Gloster in India. The new SUV has knocked in black color at an initial price of Rs 40.29 lakh. For some time, the company was showing Gloster Blackstorm on social media. The Gloster BlackStorm Edition will see some changes on the exterior and in the cabin. However, most of the updates are worth watching. The look of the car looks quite stylish and attractive. Let us see the details of the features of MG’s latest black SUV.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : एमजी मोटर्स ने इंडिया में फ्लैगशिप एसयूवी ग्लॉस्टर का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च कर दिया है. 40.29 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर ब्लैक कलर में नई एसयूवी ने दस्तक दी है. पिछले कुछ समय से कंपनी सोशल मीडिया पर ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म को शो कर रही थी.

 

Gloster BlackStorm एडिशन के एक्सटीरियर और केबिन में कुछ बदलाव नजर आएंगे. हालांकि, ज्यादातर अपडेट्स देखने लायक हैं. कार का लुक काफी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव नजर आ रहा है. आइए एमजी की लेटेस्ट ब्लैक एसयूवी के फीचर्स की डिटेल्स देखते हैं. (MG Gloster BlackStorm Edition)

 

कीमत –

 

  • MG BLACKSTORM Diesel 2WD 6 सीटर वेरिएंट की कीमत 40,29,800 रुपये
  • MG BLACKSTORM Diesel 4WD 7 सीटर वेरिएंट की कीमत 40,29,800 रुपये
  • MG BLACKSTORM Diesel 4WD 6 सीटर वेरिएंट की कीमत 43,07,800 रुपये
  • MG BLACKSTORM Diesel 4WD 7 सीटर वेरिएंट की कीमत 43,07,800 रुपये

 

क्या है खूबियां –

 

ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में कंपनी की ओर से मैटल ब्लैक रंग का इस्तेमाल किया है, जिसके साथ ही कई जगहों पर लाल रंग का उपयोग भी किया गया है. एसयूवी के आगे और पीछे स्किड प्लेट्स, ओआरवीएम, डोर पैनल, हेडलाइट क्लस्टर जैसी जगहों पर इसका उपयोग किया गया है.

 

वहीं एसयूवी पर ब्लैकस्टॉर्म बैजिंग को भी दिया गया है. एसयूवी में बिल्कुल नई ब्लैक्ड आउट फ्रंट ग्रिल दी गई है , जिसमें हैक्सागोनल मैश पैटर्न दिया गया है. इनके अलावा एसयूवी के अलॉय व्हील्स, रूफ रेल, स्मोक्ड टेललाइट्स, विंडो, फॉग लैंप जैसे हिस्सों पर भी काले रंग का उपयोग किया गया है. (MG Gloster BlackStorm Edition)

 

धांसू इंटीरियर –

 

एडवांस ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म पर ब्लैक थीम इंटीरियर के साथ स्टीयरिंग व्हील, हेड लैम्प, कैलिपर और फ्रंट एवं रीयर बम्पर पर लाल रंग का एक्सेंट देखने को मिलेगा. इस SUV को कुल-मिलाकर काफी स्पोर्टी लुक के साथ पेश किया गया है. (MG Gloster BlackStorm Edition)

 

लेवल 1 ADAS सेफ्टी फीचर्स –

 

ग्लोस्टर एसयूवी को 2wd और 4wd दोनों में पेश किया जाना जारी है, जबकि इसमें 7 ड्राइव मोड्स देखने को मिलते हैं, जो इसे अलग-अलग इलाके और परिस्थितियों में रफ्तार भरने में मदद करते हैं. ग्लोस्टर ब्लैकस्टॉर्म 2.0-लीटर डीजल इंजन से पावर प्राप्त करती है. सेफ्टी हाइलाइट्स की बात करें तो अब ग्लोस्टर ब्लैकस्टॉर्म को 30 हाइलाइट्स मिलते हैं, जिसमें लेवल 1 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी शामिल है.

 

एमजी ग्लॉस्टर का यह खास एडिशन ड्युल पैनारोमिक इलेक्ट्रिक सनरूफ, 12-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्राइवर सीट मैसेज और वेंटिलेशन फीचर्स के साथ आएगा. एडवांस एमजी ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म ‘स्नो’, मड, इको, स्पोर्ट, नॉर्मल और रॉक जैसे सात मोड के साथ आएगी. (MG Gloster BlackStorm Edition)

 

दमदार इंजन –

 

एसूयवी में कंपनी की ओर से बीएस-6 फेज-2 अपडेटिड दो लीटर का इंजन दिया गया है. इस डीजल इंजन को टर्बो और ट्विन टर्बो के विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है. दोनों ही इंजन को आठ स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा सेगमेंट में पहली बार ट्विन टर्बो पावरट्रेन को फोर व्हील ड्राइव के साथ भी पेश किया गया है. (MG Gloster BlackStorm Edition)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

MG Gloster BlackStorm Edition

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

मेट्रो रेलवे कोलकाता में निकली स्पोर्ट्स कोटा के अंदर सीधी भर्ती | Kolkata Metro Jobs Bharti 2023

 


Back to top button