.

Motorola लाया 50MP कैमरा वाला तगड़ा फोन, मिलेगा 144Hz का जबर्दस्त डिस्प्ले | Motorola Edge 40

Motorola Edge 40 : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | If you want to get a powerful smartphone in the range of less than 30 thousand rupees, then Motorola’s new phone – Motorola Edge 40 can prove to be a best option for you. On May 23, the Motorola Edge 40 smartphone was launched by the tech brand Motorola as the country’s first MediaTek Dimensity 8020 processor phone and its sale is starting from today. The interesting thing is that in the very first sale, customers are being given the benefit of many offers and discounts while buying this phone. Features like 144Hz OLED display, 50MP dual camera and 68W fast charging have been given in this phone.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : 30 हजार रुपये से कम की रेंज में पावरफुल स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो Motorola का नया फोन- Motorola Edge 40 आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। टेक ब्रैंड मोटोरोला की ओर से 23 मई को Motorola Edge 40 स्मार्टफोन देश के पहले MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर वाले फोन के तौर पर लॉन्च किया गया था और आज से इसकी सेल शुरू हो रही है. मजे की बात यह है कि पहली ही सेल में ग्राहकों को यह फोन खरीदते वक्त कई ऑफर्स और डिस्काउंट्स का फायदा दिया जा रहा है. इस फोन में 144Hz OLED डिस्प्ले, 50MP डुअल कैमरा और 68W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.(Motorola Edge 40)

 

Motorola Edge 40 की फिचर्स –

 

फोन में 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) पोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 144Hz का है. यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 5G SoC से लैस है. इसमें 8 जीबी की रैम और 236 जीबी की स्टोरेज दी गई है. यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है. फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा 13 मेगापिक्सल का है. फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन में 68W टर्बोपावर वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4400mAh की बैटरी दी गई है. (Motorola Edge 40)

 

Motorola Edge 40 की कीमत –

 

कीमत की बात करें तो Motorola Edge 40 की कीमत 29,999 रुपये है. लॉन्च के बाद से यह फोन प्री-ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध था. खरीदार Edge 40 खरीदते हुए एक्सचेंज पर 2,000 हजार रुपये की छूट और 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर का ऑप्शन चुन सकते हैं. उपलब्धता की बात करें तो यह फोन Flipkart, Motorola India वेबसाइट और Reliance Digital पर उपलब्ध है. कलर ऑप्शन के लिए यह Eclipse Black, Nebula Green और Lunar Blue में उपलब्ध है. Flipkart पर Edge 40 को प्री-ऑर्डर करने वालों के लिए एक एक्सकुलेसिव ऑफर था. इसमें एक स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन प्लान मिलता है, जिसमें एक बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट (9,500 रुपये) का ऑफर दिया गया है. (Motorola Edge 40)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Motorola Edge 40

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

नई एसयूवी ने ब्लैक कलर में ढाया कहर, इतनी है कीमत, देखे डिटेल्स | MG Gloster BlackStorm Edition

 


Back to top button