.

टाइपिंग नहीं; अब बोलकर होंगी बातें बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज | Whatsapp To Brings Audio Chat

Whatsapp To Brings Audio Chat : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | Almost every smartphone user uses WhatsApp. In such a situation, WhatsApp also brings new features for its users. In this episode, the company is bringing such a feature, with the help of which users will be able to chat by speaking without typing the message.

 

Online bulletin dot in : लगभग हर स्मार्टफोन यूजर्स वॉट्सऐप का इस्तेमाल करता है. ऐसे में वॉट्सऐप भी अपनी यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आती है. इसी कड़ी में कंपनी ने एक ऐसा फीचर लेकर आर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स बिना मैसेज टाइप किए बोलकर चैटिंग कर सकेंगे. (Whatsapp To Brings Audio Chat)

Whatsapp To Brings Audio Chat

वॉट्सऐप की अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट WaBetaInfo की ओर से नए फीचर को लेकर जानकारी दी गई है. WaBetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स के लिए कंपनी ऑडियो चैट्स फीचर को पेश करने जा रही है.

 

नए वॉट्सऐप अपडेट को बीटा यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 2.23.7.12 पर देखा गया है. यूजर्स के लिए यह अपडेट प्ले स्टोर पर मौजूद है. (Whatsapp To Brings Audio Chat)

 

रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर की मदद से एक यूजर दूसरे वॉट्सऐप यूजर से ऑडियो के जरिेए बात कर सकेगा. इसके लिए नए फीचर को चैट हेडर में एक नए आइकन के साथ देखा जा सकेगा.

 

इस आइकन पर टैप कर यूजर्स ऑडियो के जरिए बातचीत कर सकेंगे. रिपोर्ट की मानें, तो नए ऑडियो चैट फीचर की मदद से यूजर वॉइस चैट में रियल टाइम एक्सपीरियंस का मजा ले सकते हैं. (Whatsapp To Brings Audio Chat)

 

रिपोर्ट में कहा गया है कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है. इस नए फीचर को अगले अपडेट्स के साथ रोलआउट होने की संभावना है. बता दें कि वर्तमान में वॉट्सऐप यूजर्स को उनके मैसेज बोल कर भेजने की सुविधा भी मिलती है. यूजर अपनी वॉयस को रिकॉर्ड कर रिकॉर्डिंग भेज सकते हैं.

 

गौरतलब है कि वॉट्सऐप बहुत जल्द यूजर्स के लिए शॉर्ट वीडियो मैसेज फीचर को भी पेश करने जा रही है. यह फीचर यूजर को 60 सेकंड का वीडियो सेंड करने की सुविधा देगा. (Whatsapp To Brings Audio Chat)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

जिम छोड़ घर पर शुरू करें ये आसन, कुछ ही दिनों में दिखेगा फर्क | Weight Loss

 


Back to top button