.

अब मात्र 230 रुपये में कर सकते है 13 महीने तक बातें, SMS और कॉल भी फ्री | BSNL Rupees 2999 Plan

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Government telecom company Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) keeps on extracting various best plans for its customers from time to time, BSNL has many annual plans but some plans offer validity of more than one year. Today, BSNL customers are being told about the Rs 2,999 plan.

 

Online bulletin dot in : सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों के लिए बीच-बीच में तरह-तरह के बेहतरीन प्लान निकालते रहते है, बीएसएनएल के पास कई सालाना प्लान हैं लेकिन कुछ प्लान एक साल से ज्यादा की वैलिडिटी देते हैं। आज बीएसएनएल के ग्राहकों को 2,999 रुपये वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं।

BSNL Rupees 2999 Plan

इस प्लान में ग्राहकों को 13 महीने की वैलिडिटी मिलती है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited – BSNL) अपने 2,999 रुपये वाले प्लान में 395 दिनों की वैलिडिटी देता है। आइए जानते हैं इस प्लान की खासियत.. (BSNL Rupees 2999 Plan)

 

BSNL का 2,999 रुपये का रिचार्ज प्लान

 

BSNL के 2999 रुपये वाले प्लान की वैलिडटी 13 महीने की है। प्लान के मुताबिक 395 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें ग्राहकों को रोजाना 2जीबी डेटा मिलता है। साथ ही 75GB एक्स्ट्रा डेटा भी ग्राहकों मिलता है। यानी, इस प्लान में ग्राहकों को 865GB डेटा मिलता है। यही इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है। अगर आप अपने सालाना प्लान में ज्यादा डेटा प्लान तलाश रहे हैं, तो ये प्लान आपके लिए बेस्ट है। (BSNL Rupees 2999 Plan)

 

इनके लिए बेस्ट है ये प्लान

 

जिन लोगों को ज्यादा डेटा की जरूरत होती है, उनके लिए ये प्लान बेस्ट है। इस प्लान में आपको 13 महीने के लिए काफी सारा डेटा मिल रहा है। (BSNL Rupees 2999 Plan)

 

इसके अलावा मिलते हैं ये फायदा

 

बीएसएनएल के इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। साथी रोजाना 100 SMS मुफ्त मिलते हैं। इस प्लान में साथ ही PRBT और Eros Now का मंथली सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। (BSNL Rupees 2999 Plan)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ट्रैक्टर और कृषि यंत्रों पर मिलेगी 129 करोड़ रुपए की सब्सिडी | Smaam Scheme


Back to top button