.

अब बायोमेडिकल इंजीनियरिंग से MTech कर सकेंगे छात्र, दाखिले को मंजूरी | IIIT

नई दिल्ली | [करियर बुलेटिन] | Now students will be able to study MTech from Biomedical Engineering in TripleIT. This includes specializations in biomedical instrumentation, bio-MEMS and microfluidics, medical imaging, biomaterials, biomechanics and bioinformatics. The Department of Applied Sciences of the Institute will conduct M.Tech Biomedical Engineering admission for July-December 2023. Approval has been received from BOG and Ministry for conducting the course.

 

Online Bulletin Dot In :  संस्थान ने वर्ष 2012 में बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमटेक के रूप में शुरू किया था। पहले के बैचों से निर्मित अंतःविषय पृष्ठभूमि वाले स्नातकों ने स्वास्थ्य सेवा, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन और चिकित्सा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सफलता पाई है। कई छात्रों ने भारत और विदेशों में प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी बेंगलुरु, जॉन हॉपकिंस संस्थान, एनटीयू सिंगापुर आदि अन्य में वैज्ञानिक शोधकर्ताओं के रूप में कॅरियर बनाया है। एमटेक बायोमेडिकल इंजीनियरिंग प्रोग्राम में प्रवेश से संबंधित विस्तृत जानकारी संस्थान ने अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई है।

 

इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य कुशल पेशेवरों की एक नई पीढ़ी तैयार करना है। जो समाज में प्रभावी योगदान देने और भविष्य की पीढ़ियों को नवाचार दे सकें।  -प्रो. मुकुल शरद सुताआने, निदेशक, ट्रिपलआईटी।

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

चिकित्सा शिक्षकों व रेसीडेंट चिकित्सकों के पदों पर सीधी भर्ती | Raigarh Medical College Bharti 2023


Back to top button