.

अब फ्रिज और ओवन करेंगे आपके साथ ‘गपशप’, बताएँगे अंदर रखे खाने का हाल, लागू होगा AI, यहां जाने डिटेल | AI Feature in Home Appliances

AI Feature in Home Appliances : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | Now such fridges and ovens are going to come in the market which will also ‘chat’ with the users. The fridge itself will tell which food items kept inside it have spoiled and which food is about to spoil. The oven will also inform you about the cooking time and will also tell you which things should be kept in it and which should not. In fact, home appliances company Samsung is working hard to equip the products used in homes with artificial intelligence. By next year, Samsung’s AI-enabled fridges, microwaves and ACs may hit the market.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : बाजार में अब ऐसे फ्रिज और ओवन आने वाले हैं जो यूजर्स के साथ ‘गपशप’ भी करेंगे. फ्रीज खुद बताएगा कि उसके अंदर रखा कौन सा सामान खराब हो चुका है और कौन सा फूड बस खराब होने वाला ही है. ओवन भी खाना पकने की जानकारी बोलकर देगा और साथ ही यह भी बता देगा कि उसमें कौन चीज रखनी है और कौन सी नहीं.

 

दरअसल होम अप्‍लायंसेज कंपनी सैमसंग घरों में इस्‍तेमाल होने वाले प्रोडक्‍ट्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस करने को जी-जान से जुटी है. अगले साल तक सैमसंग के एआई से परिपूर्ण फ्रिज, माइक्रोवेव और एसी बाजार में आ सकते हैं. (AI Feature in Home Appliances)

 

सैमसंग के डिजिटल अप्लायंसेज डिवीजन की सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट टीम के प्रमुख यू मि-यंग बर्लिन में आयोजित आईएफए टेक ट्रेड शो में मीडिया के साथ बातचीत में कंपनी की इस योजना का खुलासा किया. यंग ने कहा, “हम अपने होम अप्लायंसेज (Home Appliances) में जेनरेटिव एआई टेक्नोलॉजी (AI Technology) को लागू करने की तैयारी कर रहे हैं.” (AI Feature in Home Appliances)

 

वॉयस, विजन और डिस्प्ले पर लागू होगा AI

 

यंग ने कहा कि सैमसंग की योजना जेनरेटिव एआई टेक्नोलॉजी को वॉयस, विजन और डिस्प्ले पर लागू करने की है. इससे फ्रिज और माइक्रोवेव जैसे होम इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स अच्‍छे से यह समझ जाएग कि कंज्यूमर्स क्या करते हैं और क्या चाहते हैं. यह पता चलने के बाद होम अप्‍लायंसेज यूजर्स के सवालों के बेहतर और सटीक जवाब दे पाएंगे. (AI Feature in Home Appliances)

 

फ्रिज में क्‍या रखा है, बोलकर बताएगा फ्रिज

 

यंग ने दावा किया कि सैमसंग के होम अप्‍लायंसेज यूजर्स के साथ बेबाकी से बातचीत करेंगे. पिछले अनुभवों और कॉन्टेक्स्ट के आधार पर होम अप्‍लायंसेज यूजर्स के सवालों के जवाब देगा. मान लीजिए आपने फ्रिज में कई सारी चींजें रखीं हैं और आपको जानना है कि इसमें क्‍या रखा हुआ है. आप जब फ्रिज से पूछेंगे तो वो बोलकर आपको बता देगा कि उसके अंदर क्‍या-क्‍या चीजें हैं. साथ ही वह खराब सामग्री की भी जानकारी दे देगा. (AI Feature in Home Appliances)

 

बिजली खपत कम करने को नई चिपसेट

 

सैमसंग ऊर्जा की खपत को कम करने के लिए एक चिपसेट भी डेवलप कर रहा है. इसकी जरूरत अब इसलिए पड़ी है क्‍योंकि होम डिवाइस ज्यादा स्मार्ट हो गई हैं और उन्‍हें अब बड़ी मात्रा में डेटा प्रोसेस करना पड़ता है. यंग ने कहा कि सैमसंग एक ऐसा चिपसेट डेवलप कर रही है जो जो जेनेरेटिव एआई वाले होम अप्लायंसेज को हर 24 घंटे चलने पर 0.1 वॉट से कम बिजली खपत करने में मदद करेगा. (AI Feature in Home Appliances)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

AI Feature in Home Appliances

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

तगड़ा ऑफर ! मात्र ₹16,899 में मिल रहा है वनप्लस का 61,999 रुपये वाला फोन, 100W फास्ट चार्जिंग भी, जाने ऑफर डिटेल | OnePlus 11 5G

 


Back to top button