.

अब बदल जायेगा लोन लेने का सिस्टम, RBI गवर्नर का बड़ा ऐलान, यहां पढ़ें पूरी खबर | RBI NEWS

RBI NEWS : HOME LOAN : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | If you have taken a home loan or any other type of loan and are planning to take it, then this news will make you happy. The Reserve Bank of India (RBI) is preparing to allow loan borrowers to opt for a fixed interest rate from a floating interest rate. With this initiative of RBI, people taking home, vehicle and other types of loans will get some relief. Such customers are most affected by the high interest rate.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अगर आपने होम लोन या अन्‍य क‍िसी तरह का लोन ले रखा है लेने का प्‍लान कर रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) लोन लेने वाले लोगों को फ्लोटिंग ब्याज दर से फिक्स्ड ब्याज दर का विकल्प चुनने की अनुमति देने की तैयारी कर रहा है. आरबीआई की इस पहल से होम, व्‍हीकल और अन्य प्रकार के लोन लेने वाले लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. ऐसे ग्राहक ऊंची ब्याज दर से सबसे ज्‍यादा प्रभावित है। (RBI NEWS)

 

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों की जानकारी देते हुए बताया क‍ि इसके लिए एक नया ढांचा तैयार किया जा रहा है. इसके तहत लोन देने वालों को कर्ज लेने वाले ग्राहकों को लोन की अवधि और ईएमआई (EMI) के बारे में साफ तौर पर जानकारी देनी होगी।(RBI NEWS)

 

दास ने कहा, ‘रिजर्व बैंक द्वारा की गई समीक्षा और लोगों से मिली प्रतिक्रिया के बाद यह सामने आया क‍ि कई बार उधार लेने वालों की सहमति और उचित संवाद के बिना फ्लोटिंग रेट कर्ज की अवधि को अनुचित रूप से बढ़ाने के कई मामले सामने आए। (RBI NEWS)

 

उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए लोन लेने वालों के सामने पेश हो रही समस्याओं के समाधान के लिए एक उचित आचरण ढांचा स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसका सभी विनियमित संस्थाओं द्वारा पालन किया जाए। (RBI NEWS)

 

दास ने कहा कि इसमें अवधि या मासिक किस्त में किसी तरह के बदलाव के लिए कर्ज लेने वालों के साथ साफ रूप से संवाद करना होगा. कर्ज लेने वाले ग्राहकों को फिक्स्ड ब्‍याज दर का ऑप्‍शान चुनने की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने बताया क‍ि इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जल्द जारी किए जाएंगे। (RBI NEWS)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

RBI NEWS

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

खतरनाक मगरमच्छ की पकड़ में आ गया हिरण, तभी पड़ गई हाथी की नजर, फिर जो हुआ…- देखें वीडियो | Crocodile Viral News

 


Back to top button