.

अब मंदिर में बकरे की बलि चढ़ाने पर मचा बवाल, गांव वालों ने दर्ज कराई FIR, छत्तीसगढ़ का मामला | ऑनलाइन बुलेटिन

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | प्रदेश के एक गांव में बलि देने पर हंगामा मच गया है। यहां मंदिर में बंशीलाल यादव के द्वारा बलि देने के बाद ग्रामीण इतने नाराज हो गये कि वो सीधे थाने में पहुंच गये। गांव वालों ने थाने में FIR दर्ज करवाई है। मामला कांकेर जिले का है। बताया जा रहा है कि कांकेर में शहर से सटे एक गांव में स्थित देवी मंदिर में बकरे की बलि चढ़ाई गई।

 

मंदिर में बलि चढ़ाए जाने की बात गांव में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। इसके बाद गांव वालों ने इस संबंध में एक बैठक बुलाई। आरोप है कि गांव के ही बंशीलाल यादव नाम के एक शख्स ने यह बलि चढ़ाई है। बैठक में गांव वालों का कहना था कि बलि चढ़ाने की वजह से मंदिर का जल कुंड भी अशुद्ध हो गया है।

 

बैठक के बाद मंगलवार को गांव वाले अपनी शिकायत लेकर थाने में पहुंच गये। गांव के सरपंच सावंतराम नेताम, नंदूराम उसेंडी सहित बड़ी संख्या में ग्रमीण थाने में पहुंचे थे। इन सभी लोगों ने बंशीलाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाते हुए उस पर कार्रवाई की मांग की है।

 

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बंशीलाल यादव को ग्रामीणों ने दूसरे गांव से यहां लाया था। उसे मवेशी चराने के लिए यहां लाया गया था। गांव वालों ने ही उसे कमाने-खाने के लिए थोड़ी सी जमीन दी थी।

 

सरपंच सांवतराम नेताम ने बताया कि बंशीलाल यादव ने यह काम किया है। देवी पूरे गांव की है और हर कोई वहां पूजा-अर्चना करता है। इससे पहले कभी भी किसी ने वहां किसी जानवर या पक्षी की बली नहीं दी है। यह पहली बार हुआ है।

 


Back to top button