.

घर के एक कमरे में आज ही से शुरू करें ये जबरदस्त बिजनेस, कुछ ही दिनों में होगी बम्पर कमाई, यहां देखें लागत और फायदा | Business Ideas

Business Ideas : नई दिल्ली | [बिजनेस आइडिया बुलेटिन] | Nowadays people are earning lakhs of rupees through farming. Just like this, we have brought such a business idea for you. Which you can start farming from home. We are talking about the cultivation of microgreens. It is very beneficial for health. Its demand has increased since the Corona period. It is also very easy to cultivate it. The trend of microgreens has increased rapidly amidst the changing lifestyle.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आजकल लोग खेती के जरिए लाखों रुपये कमा रहे हैं। ऐसे ही हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। जिसे आप घर से ही खेती की शुरुआत कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं माइक्रोग्रीन्स की खेती के बारे में। यह सेहत के लिए काफी फायदा करता है। कोरोना काल के बाद से इसकी डिमांड में तेजी आई है। इसकी खेती करना भी काफी आसान है। बदलती लाइफ स्टाइल के बीच माइक्रोग्रीन्स का चलन तेजी से बढ़ा है। (Business Ideas)

Business Ideas

माइक्रोग्रीन्स एक प्रकार की पौधे की शुरुआती पत्तियों को कहते हैं। जैसे अगर आप मूली, सरसों, मूंग या कुछ और चीजों के बीज बो दें तो उनमें जो शुरुआती 2 पत्तियां आती हैं। वही माइक्रोग्रीन्स कहलाती हैं। जैसे ही ये 2 पत्तियां आती हैं, वैसे ही जमीन या सतह से थोड़ा ऊपर से इसे काट लिया जाता है। यानी माइक्रोग्रीन्स में पहली 2 पत्तियां और साथ ही उसका तना शामिल होता है। (Business Ideas)

 

माइक्रोग्रीन क्या है ?

 

सब्जी (पालक, मेथी), हर्ब (डिल, सौंफ) या अनाज (गेहूं, मूंग) के बीजों को ग्रोइंग ट्रे में लगाने के कुछ दिन बाद जब पौधे 4 से 6 इंच लम्बाई के हो जाते हैं और उसमें 2-3 शुरुआती पत्तियां आ जाती हैं, तब उन्हें ही माइक्रोग्रीन्स कहा जाता है। माइक्रोग्रीन की पत्तियां और नाजुक तनों को सलाद बनाने, सब्जी बनाने, किसी डिश को सजाने आदि में इस्तेमाल किया जाता है। इन्हें माइक्रोप्लांट्स (Micro Plants) भी कहा जा सकता है। (Business Ideas)

 

आइये जानते हैं घर पर आसानी से उगाई जाने वाली माइक्रोग्रीन्स के नाम :

 

  1. वाटरक्रैस (Watercress)
  2. मूली (Radish Microgreens)
  3. ब्रोकली (Broccoli)
  4. पत्तागोभी (Cabbage)
  5. अरुगुला (Arugula)
  6. फूलगोभी (Cauliflower)
  7. ब्रुसेल्स स्प्राउट्स (Brussels Sprouts)
  8. सूरजमुखी (Sunflower Microgreens)
  9. केल (Kale)
  10. लेट्यूस (Lettuce)
  11. सरसों (Mustard)
  12. मूंग (Mung Bean)
  13. कोलार्ड्स (Collards)
  14. पार्सले (Parsley)
  15. पालक (Spinach)
  16. सेलेरी (Celery)
  17. सॉरेल (Sorrel)
  18. मेथी (Fenugreek Microgreens)
  19. एमरेंथ (Amaranth)
  20. चुकंदर (Beetroot)
  21. स्विस चार्ड (Swiss Chard)

 

माइक्रोग्रीन्स का बिजनेस :

 

इसका बिजनेस करना चाहते हैं तो घर के एक कमरे में ही इसकी यूनिट बनाई जा सकती है। इसकी शुरुआत छत पर भी की जा सकती है। एक बार जब माइक्रोग्रीन्स अंकुरित हो जाते हैं। सूरज की रोशनी उनके लिए काफी फायदेमंद होती है। वहीं कमरे में आर्टिफिशियल लाइट के जरिए इनको रोशनी पहुंचाई जा सकती है। इसके बाद जैसे-जैसे माइक्रोग्रीन्स अंकुरित होने लगें। वैसे-वैसे इनको काटकर बाजार में बेचा जा सकता है और बड़े पैमाने पर इस बिजनेस को करके लाखों रुपये की कमाई की जा सकती है। (Business Ideas)

 

माइक्रोग्रीन्स ( Microgreens) के फायदे :

 

कुल मिलाकर माइक्रोग्रीन्स सब्जियों और अनाजों का ही छोटा पौधा होता है। यह सिर्फ 1-2 हफ्ते में उगकर तैयार हो जाता है। इन्हें सुबह नाश्ते में या सलाद के रूप में इसका सेवन करते है। ये स्प्राउट्स यानी अंकुरित आहार की तरह अनाज और सब्जियों के बीजों से ही उगाये जाते हैं। पोषक तत्वों से भरपूर माइक्रोग्रीन्स खाने में काफी स्वादिष्ट होते हैं। (Business Ideas)

 

दरअसल, ये होते तो अनाजों का छोटा रूप ही हैं। लेकिन इनमें अनाजों के मुकाबले 40 फीसदी तक ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते हैं। ऐसे में अगर घर पर ही कम समय में पोषण चाहिये तो अपने किचन गार्डन में माइक्रोग्रीन्स की खेती कर सकते हैं। आमतौर पर आप तौर पर आप मूली, शलजम, सरसों, मूंग, चना, मटर, मेथी, बेसिल, गेंहू, मक्का आदि के माइक्रोग्रीन्स खा सकते हैं। इनसे मिलने वाला पोषण से आप चुस्त दुरुस्त रह सकते हैं। (Business Ideas)

 

  1. इन्हें घर के अन्दर साल भर उगाया जा सकता है
  2. इन्हें उगने में बहुत कम समय लगता है
  3. इनकी ज्यादा देखरेख करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है।
  4. माइक्रोग्रीन्स की खेती करना बहुत ही आसान है।

 

इसकी खेती सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे कोई भी और कहीं से भी शुरू कर सकते हैं। माइक्रोग्रीन्स की खेती आप किसी भी गमले या छोटे से गहरे बर्तन में कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी गमले, छोटे से गहरे बर्तन में मिट्टी या फिर कोकोपीट लेकर उसमें आर्गेनिक खाद मिला दें। इसके बाद जो भी फसल करनी हो उसके बीज को उन गमलों में डाल दें। (Business Ideas)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

बढ़ गई पेंशन ! पेंसनर्स को अब हर महीने मिलेंगे एक्स्ट्रा 23,300 रुपये, यहाँ देखें पूरी डिटेल | Pension Hike News


Back to top button