अब अपने UPI से भी कर पायेगे Credit Card Payment, यहाँ देखें पूरी डिटेल | Credit Card Payment Big Alert 2023

Credit Card Payment Big Alert 2023 : नई दिल्ली | [ बिजनेस बुलेटिन] | The way to make UPI more easy is being tried by the National Payments Corporation of India (NPCI). NPCI has enabled credit card transactions on the platform in partnership with payment aggregators. Now UPI Transaction is being made more options and easier because many people of the country use credit cards for online transactions. In such a situation, a customer using a credit card can now easily do UPI transactions. Now the option to make credit card payments will slowly start appearing on the UPI payment app.
Online bulletin dot in : भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के द्वारा UPI को और आसान बनाने का तरीका आजमाया जा रहा है. बता दे की NPCI ने भुगतान एग्रीगेटर्स के साथ साझेदारी में प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट कार्ड लेनदेन को सक्षम किया है. अब UPI Transaction को और ज्यादा विकल्प और सरल बनाया जा रहा है क्योकि देश के कई लोग ऑनलाइन लेनदेन के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है. ऐसे में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाला ग्राहक अब आसानी से UPI ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के लिए अब यूपीआई पेमेंट ऐप पर ऑप्शन धीरे धीरे दिखने लगेगा। (Credit Card Payment Big Alert 2023)
दरअसल अभी RBI की तरफ से UPI के जरिए रुपे क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) पेमेंट की सुविधा शुरू की गई है. RBI के गाइडलाइन में बताया गया की BharatPe, Cashfree Payments, Google Pay, Razorpay, Paytm, PayU और Pine Labs ने अब रुपे क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके भुगतान करने की सहमित दे दी है. (Credit Card Payment Big Alert 2023)
अब आपको कही क्रेडिट कार्ड रखने की जरूरत है। अब अगर आपका RuPay क्रेडिट कार्ड UPI से जुड़ जाता है तो आपको क्रेडिट कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं है. RuPay क्रेडिट कार्ड से UPI जुड़ जाने से भारत में डिजिटल भुगतान को और तेजी से बढ़ावा मिलेगा. (Credit Card Payment Big Alert 2023)
सोशल मीडिया
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें:
अब Royal Enfield को जाओगे भूल, Kawasaki ला रही है अपनी नई सस्ती धांसू बाइक | Kawasaki W175