.

अब Royal Enfield को जाओगे भूल, Kawasaki ला रही है अपनी नई सस्ती धांसू बाइक | Kawasaki W175

Kawasaki W175 : नई दिल्ली | [ऑटो बुलेटिन] | Vehicle manufacturer Kawasaki is about to introduce affordable retro bikes in the Indian market. Its name is Kawasaki W175. According to media reports, this bike will be completely manufactured in India by the company. That is, this bike will be completely ‘Made in India’. At the same time, there will be no significant change in its look, because the company will present it with a completely retro look.

 

Online bulletin dot in : वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी भारतीय बाजार में सस्ती रेट्रो बाइक पेश करने वाली है। इसका नाम Kawasaki W175 है। मीडिया खबरों के मुताबिक, कंपनी यह बाइक पूरी तरह भारत में तैयार की जाएगी। यानी यह बाइक पूरी तरह ‘मेड इन इंडिया’ होगी। वहीं इसके लुक में कोई खास बदलाव नहीं किया जाएगा, क्योंकि कंपनी इसे पूरी तरह रेट्रो लुक के साथ पेश करेगी। (Kawasaki W175)

Kawasaki W175

बता दें कि कावासाकी ने हाल ही में अपनी इस बाइक का अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक टीजर भी जारी किया था। हालांकि टीजर में कंपनी ने सिर्फ ‘डब्ल्यू’ (W) लिखा है, जिससे पता चलता है कि Kawasaki W175 बाइक होगी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह नई बाइक 2025 तक सड़कों पर देखने को मिल सकती है। (Kawasaki W175)

 

इस बाइक के लॉन्च के बाद कंपनी की W लाइनअप में दूसरी बाइक होगी, इससे पहले कंपनी ने W800 को लॉन्च कर चुकी है। नई W175 का स्टाइल, लुक और डिजाइन काफी हद तक W800 से मिलता-जुलता होगा। वहीं रेट्रो लुक के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंडिकेटर्स को भी सर्कुलर थीम पेश किया है। इसके साथ ही फ्यूल टैंक और साइड पैनल भी गोल दिए जाएंगे। (Kawasaki W175)

 

वहीं फीचर्स की बात करें तो फिलहाल फीचर्स को लेकर कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि माना जा रहा है कि रेट्रो डिजाइन के कारण इसमें कोई एडवांस फीचर्स नहीं दिए जाएंगे। इसमें एलईडी हेडलाइट्स दी भी जा सकती हैं और नहीं भी और बाइक में रेट्रो फील देने के लिए इंस्ट्रूमेंटेशन पूरी तरह से एनालॉग हो सकता है। (Kawasaki W175)

 

Kawasaki W175 का इंजन

 

कंपनी Kawasaki W175 बाइक में 177cc एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दे सकती है, जो 13hp की पावर और 13.2Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इंजन के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स जोड़ा जा सकता है। (Kawasaki W175)

 

Kawasaki W175 की कीमत

 

कंपनी इस बाइक को दो कलर में पेश करेगी, जिसमें एबोनी ब्लैक और स्पेशल एडिशन रेड कलर शामिल होंगे। बता दें कि इस बाइक की कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 1.50 लाख रुपये रखी जा सकती है। (Kawasaki W175)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

अप्रैल में 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 10 धमाकेदार मूवीज होंगी रिलीज, देखें लिस्ट | Upcoming Movies In April 2023

 


Back to top button