.

अब ATM से पैसे निकालने पर देना होगा चार्ज! इस बैंक ने बदल दिया नियम | HDFC Bank ATM Cash Withdrawal Charges

HDFC Bank ATM Cash Withdrawal Charges : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | If any customer exceeds the limit of free usage fixed in a month, then he has to pay a charge for every use of ATM, whether the usage is financial or non-financial. According to the new guidelines of the Reserve Bank of India, the customer of any bank has to pay a maximum charge of Rs 21 on the maximum withdrawal amount.(HDFC Bank ATM Cash Withdrawal Charges)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अगर कोई भी ग्राहक एक महीनें में तय मुफ्त इस्तेमाल की सीमा को पार कर जाता है तो उसको प्रत्येक बार एटीएम के इस्तेमाल पर, चाहे इस्तेमाल वित्तीय हो या गैर-वित्तीय, चार्ज देना होता है. भारतीय रिजर्व बैंक के नये गाइडलाइन के अनुसार किसी भी बैंक के ग्राहक को अधिकतम निकासी की राशि पर ज्यादा से ज्यादा 21 रुपये तक चार्ज देना होता है. (HDFC Bank ATM Cash Withdrawal Charges)

 

बता दें कि अधिकांश बैंकों के द्वारा एक महीने में एटीएम से अधिकतम 5 मुफ्त लेनदेन की इजाजत होती है. एक बात ये भी समझने की है कि ट्रांजेक्शन की लिमिट अगले महीने कैरी नहीं होती है. मतलब, इस महीने अगर दो बात एटीएम इस्तेमाल किया तो अगले महीने आठ बार नहीं, केवल पांच बार ही मुफ्त इस्तेमाल के लिए मिलेगा. (HDFC Bank ATM Cash Withdrawal Charges)

 

HDFC Bank के ATM पर हर महीने 5 मुफ्त लेनदेन की सीमा है. गैर-बैंक एटीएम के लिए मेट्रो क्षेत्रों में इसकी सीमा 3 लेनदेन और गैर-मेट्रो क्षेत्रों में 5 लेनदेन है. सीमा पार होने के बाद ग्राहकों से प्रत्येक वित्तीय लेनदेन के लिए 21 रुपये और प्रत्येक गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 8.5 रुपये शुल्क लिया जाएगा. (HDFC Bank ATM Cash Withdrawal Charges)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

HDFC Bank ATM Cash Withdrawal Charges

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।(HDFC Bank ATM Cash Withdrawal Charges)

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

बीएसएनएल लेकर आया है किफायती प्लान! अब पूरे साल जितनी मर्जी उतनी करें बात, खर्चा मात्र 126 रुपये महीने | BSNL Recharge Plan

 


Back to top button