.

ये कारें समेटने वाली हैं अपना बोरिया-बिस्तर, स्टॉक क्लियर करने मिल रहा बिग डिस्काउंट, बदल जाएंगी कई चीजें …

नई दिल्ली | [ ऑटो बुलेटिन ] | The month of March is about to end. This is also the last month of the current 2022-23 financial year. By the end of this month many things will change. Or it should be said that from April 1, 2023, many new rules are going to come into force. One of these rules is also for the new emission norms of BS6 Phase II. Due to these norms, many cars are going to be discontinued after 31st March. Actually, due to the new norms, automobile companies will have to update the engines of all cars. This is an expensive job. Due to which the prices of cars are also going to increase. In such a situation, many companies are going to discontinue their models whose sales are less, or which are operating with diesel engines. Because of this, companies are offering great discounts on these to clear the stock. honda_jazz_car_will_be_discontinued_in_1_april_2023

 

Online Bulletin Dot In : मार्च का महीना खत्म होने को है। ये मौजूदा 2022-23 फाइनेंशियल ईयर का आखिरी महीना भी है। इस महीने के खत्म होते-होते कई चीजें बदल जाएंगी। या यूं कहा जाए कि 1 अप्रैल, 2023 से कई नए नियम लागू होने वाले हैं। इनमें से एक नियम BS6 फेज II के नए एमिशन नॉर्म्स का भी है। इस नॉर्म्स के चलते 31 मार्च के बाद कई कारें बंद होने जा रही हैं।

honda_jazz_car_will_be_discontinued_in_1_april_2023

दरअसल, नए नॉर्म्स के चलते ऑटोमोबाइल कंपनियों को सभी कारों के इंजन को अपडेट करना होगा। ये खर्चीला काम है। जिससे कारों की कीमतें भी बढ़ने वाली है। ऐसे में कई कंपनियां अपने उन मॉडल को बंद करने वाली हैं जिसकी सेल्स कम है, या फिर जो डीजल इंजन से ऑपरेट हो रही हैं। इस वजह से कंपनियों स्टॉक खाली करने के लिए इन पर शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं।honda_jazz_car_will_be_discontinued_in_1_april_2023

 

होंडा के 5 मॉडल होंगे बंद

 

होंडा के 5 मॉडल 31 मार्च को बंद हो जाएंगे। इस लिस्ट में होंडा सिटी 4th जेन, सिटी 5th जेन (डीजल), अमेज (डीजल), जैज और WR-V शामिल है। कंपनी इसमें से कई मॉडल का प्रोडक्शन बहुत पहले बंद कर चुकी है। ऐसे में वो इन मॉडल के बचे हुए स्टॉक को खाली करने के लिए 1.30 लाख रुपए तक के बेनिफिट दे रही है। हालांकि, ये फायदा ग्राहकों को तभी मिलेगा जब वो कार स्टॉक में होती है।honda_jazz_car_will_be_discontinued_in_1_april_2023

 

महिंद्रा के 3 मॉडल होंगे बंद

 

महिंद्रा के 3 मॉडल 31 मार्च के बाद नहीं खरीद पाएंगे। इस लिस्ट में मराजो, अल्टुरस G4 और KUV100 शामिल है। महिंद्रा भी कई मॉडल का प्रोडक्शन बहुत पहले बंद कर चुकी है। ऐसे में वो इन मॉडल के बचे हुए स्टॉक को खाली करने के लिए 70 हजार रुपए तक के बेनिफिट दे रही है। डीलर्स की तरफ से ये बेनिफिट्स और भी ज्यादा हो सकता है। हालांकि, ये फायदा ग्राहकों को तभी मिलेगा जब वो कार स्टॉक में होती है।honda_jazz_car_will_be_discontinued_in_1_april_2023

 

हुंडई के 2 मॉडल होंगे बंद

 

31 मार्च तक बंद होने वाली कारों में हुंडई के भी 2 मॉडल शामिल है। वो अपनी वरना (डीजल) और अल्काजार (डीजल) को बंद कर देगी। हुंडई के लिए डीजल मॉडल की सेल्स का ग्राफ कम हुआ है। ऐसे में कंपनी डीजल मॉडल को बंद करती जा रही है। वो इन मॉडल के बचे हुए स्टॉक को खाली करने के लिए 1.25 लाख रुपए तक के बेनिफिट दे रही है। ग्राहकों को ये फायदा तभी मिलेगा जब वो कार स्टॉक में होती है।

 

स्कोडा के 2 मॉडल होंगे बंद

 

स्कोडा भी 31 मार्च तक अपने 2 मॉडल को बंद करने वाली है। इस लिस्ट में ऑक्टाविया और सुपर्ब शामिल है। खास बात है कि ये दोनों पेट्रोल मॉडल हैं, लेकिन इनकी सेल्स काफी डाउन है। इसी वजह से कंपनी इन कारों को अपडेट नहीं कर रही है। वो इन मॉडल के बचे हुए स्टॉक को खाली करने के लिए 55 हजार रुपए तक के बेनिफिट दे रही है। ये फायदा ग्राहकों को तभी मिलेगा जब वो कार स्टॉक में होती है।honda_jazz_car_will_be_discontinued_in_1_april_2023

 

मारुति, टाटा, रेनो, निसान के 1-1 मॉडल बंद

 

31 मार्च तक बंद होने वाली कारों की लिस्ट में मारुति ऑल्टो 800, टाटा अल्ट्रोज (डीजल), रेनो क्विड 800 और निसान किक्स के नाम भी हैं। इसी वजह से इन कारों पर धमाकेदार डिस्काउंट भी मिल रहा है। मारुति ऑल्टो 800 पर 40 हजार रुपए तक, टाटा अल्ट्रोज डीजल पर 28 हजार रुपए तक, रेनो क्विड 800 पर 52 हजार रुपए तक और निसान किक्स पर 82,000 रुपए तक के बेनिफिट्स दे रही है। हालांकि, ये फायदा भी स्टॉक होने पर मिलेगा।honda_jazz_car_will_be_discontinued_in_1_april_2023

 

सोशल मीडिया :

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

कीमत और डिलीवरी का भी पता नहीं; वेटिंग 1 साल से बहुत ऊपर, फिर भी लोगों को चाहिए तो बस ये कार, जानें ऑनलाइन बुकिंग प्रोसेस…


Back to top button