.

ऑनलाइन बुलेटिन : घर बनाने वालों को बड़ा झटका! फिर महंगा हुआ सीमेंट, प्रति बैग इतने रूपए की हुई बढ़ोतरी | Cement Price Hike

Cement Price Hike : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Cement companies are going to increase prices once again. This increase in cement prices will increase in many states of the country. According to sources, cement prices will increase in South and North India from October 1. In the south, the price of cement can be expensive by Rs 30-40 per bag. Earlier in the beginning of September, cement companies had increased the prices by Rs 10-35 per bag.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : सीमेंट कंपनियां एक बार फिर कीमतें बढ़ाने जा रही हैं. सीमेंट की कीमतों में यह बढ़ोतरी देश के कई राज्‍यों में बढ़ेंगी. सूत्रों के मुताबिक, 1 अक्‍टूबर से दक्षिण और उत्‍तर भारत में सीमेंट के दाम बढ़ेंगे. दक्षिण में सीमेंट की कीमत 30-40 रुपये प्रति बोरी महंगा हो सकता है. इससे पहले सितंबर की शुरुआत में सीमेंट कंपनियों ने 10-35 रुपये प्रति बोरी दाम बढ़ाए थे. (Cement Price Hike)

 

इससे पहले, सीमेंट कंपनियों ने सितंबर में प्रति बोरी सीमेंट का भाव 10 से 35 रुपये तक बढ़ाने का ऐलान किया था. सीमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी देश के सभी क्षेत्रों में किया गया है. बता दें कि बीते महीने यानी अगस्त में मासिक आधार पर भाव 1 से 2 फीसदी तक चढ़े थें. (Cement Price Hike)

 

10-35 रुपये प्रति बैग तक की कीमत बढ़ी

 

इससे पहले सितंबर की शुरुआत में भी सीमेंट कंपनियों की तरफ से कीमत में 10-35 रुपये प्रति बैग तक का इजाफा क‍िया गया था. उस समय सीमेंट की कीमत में इजाफा देश के सभी एर‍िया में की गई थी. आपको बता दें अगस्‍त में भी मासिक आधार पर भाव 1 से 2 प्रत‍िशत तक चढ़े थे. सीमेंट की कीमत में तेजी आने का कारण मांग में तेजी बताई जा रही है. बार‍िश कम होने के कारण सीमेंट की ड‍िमांड बढ़ गई है. (Cement Price Hike)

 

40 रुपये तक बढ़ सकती है कीमत

 

सीमेंट का रेट बढ़ने से दूसरी तिमाही में कंपनियों का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) अच्‍छा रहने का अनुमान जताया जा रहा है. मार्जिन में भाव के साथ एनर्जी कॉस्ट में गिरावट से इसे सपोर्ट मिलेगा. जानकारों की तरफ से सीमेंट कंपन‍ियों के स्‍टॉक में न‍िवेश करने की सलाह दी जा रही है. सहयोगी चैनल जी ब‍िजनेस की रिसर्च के अनुसार 1 अक्टूबर से दक्षिण और उत्तर भारत में सीमेंट की कीमत में बढ़ोतरी होगी. कीमत में 10 रुपये से लेकर 40 रुपये प्रति बैग तक का इजाफा हो सकता है. (Cement Price Hike)

 

एक्सिस सिक्योरिटीज की तरफ से अल्ट्राटेक सीमेंट को 9,520 रुपये के टॉरगेट पर ‘खरीदने’ की सलाह दी गई है. ब्रोकरेज की तरफ से कहा गया क‍ि कंपनी की आर्गेन‍िक कैप‍िस‍िटी एक्‍सपेंशन की योजना अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है. आने वाले व‍ित्‍त वर्ष 2025-26 में कंपनी की ग्राइंड‍िंग कैपेस‍िटी 135.1 mtpa से बढ़कर 165 mtpa हो जाएगी. (Cement Price Hike)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Cement Price Hike

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

भूख बनी है इम्तिहान…

 


Back to top button