.

ऑनलाइन बुलेटिन : केंद्रीय कर्मचार‍ियों के डीए पर आया बड़ा अपडेट, इस बार एर‍ियर के साथ म‍िलेगी मोटी रकम | 7th Pay Commission

Online Bulletin: Big update on DA of central employees, this time they will get huge amount along with arrears. 7th Pay Commission : 7th Pay Commission DA Hike: ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | If you yourself are a central employee or there is a central government employee in your family, then this news is for you. Yes, the time for increase in dearness allowance of government employees is near. The next 15 days are going to be very special for the central employees. There is every expectation that the government will announce an increase in Dearness Allowance/Dearness Relief (DA/DR) in these 15 days. In fact, if we look at the pattern till now, the DA increase is announced in the Central Cabinet meeting held before Dussehra.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अगर आप खुद केंद्रीय कर्मचारी हैं या आपके पर‍िवार में कोई केंद्र सरकार का कर्मचारी है तो यह खबर आपके ल‍िए है. जी हां, सरकारी कर्मचार‍ियों का महंगाई भत्‍ता बढ़ने का समय नजदीक आ गया है. केंद्रीय कर्मचार‍ियों के ल‍िए अगले 15 द‍िन बेहद खास रहने वाले हैं. (7th Pay Commission DA Hike)

 

इन 15 द‍िनों में सरकार की तरफ से महंगाई भत्‍ता / महंगाई राहत (DA / DR) में बढ़ोतरी का ऐलान क‍िये जाने की पूरी उम्‍मीद है. दरअसल, अब तक के पैटर्न पर नजर डालें तो केंद्रीय कैब‍िनेट की दशहरे से पहले होने वाली मीट‍िंग में डीए बढ़ोतरी की घोषणा कर दी जाती है.(7th Pay Commission DA Hike)

 

15 अक्‍टूबर से 24 अक्‍टूबर के बीच होगा ऐलान

 

इसके बाद मीड‍िया को इस बारे में जानकारी दी जाती है और द‍िवाली से पहले केंद्रीय कर्मचार‍ियों को बढ़ा हुआ पैसा दे द‍िया जाता है. सूत्रों का दावा है क‍ि 15 अक्‍टूबर से 24 अक्‍टूबर के बीच इस बार भी डीए बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है. इस बार दशहरा 24 अक्‍टूबर को है. यानी 24 अक्‍टूबर से पहले डीए हाइक की पूरी उम्‍मीद है. इस बार डीए में 3 प्रत‍िशत का इजाफा क‍िये जाने की उम्‍मीद है. फ‍िलहाल केंद्रीय कर्मचार‍ियों को 42 प्रत‍िशत की दर से डीए म‍िल रहा है. इस बार यह बढ़कर 45 प्रत‍िशत हो सकता है. हालांक‍ि केंद्रीय कर्मचारी 4 प्रत‍िशत डीए बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। (7th Pay Commission DA Hike)

 

47 लाख केंद्रीय कर्मचार‍ियों को होगा फायदा

 

इस बार केंद्रीय कर्मचार‍ियों को बढ़े हुए डीए का फायदा 1 जुलाई से द‍िया जाएगा. यानी कर्मचार‍ियों को सरकार की तरफ से तीन महीने के डीए के साथ अक्‍टूबर की बढ़ी हुई सैलरी दी जाएगी. यानी सैलरी के साथ जुलाई, अगस्‍त और स‍ितंबर के डीए एर‍ियर का भी भुगतान होगा. इस बढ़ोतरी का फायदा करीब 47 लाख केंद्रीय कर्मचार‍ियों और 68 लाख पेंशनर्स को म‍िलेगा. बढ़े हुए डीए से केंद्रीय कर्मचार‍ियों को बढ़ती महंगाई से राहत म‍िलने की उम्‍मीद की जा रही है.(7th Pay Commission DA Hike)

 

चुनाव आयोग की तरफ से मध्‍य प्रदेश समेत पांच राज्‍यों के चुनाव कार्यक्रम का ऐलान क‍िया जा चुका है. जानकारों का कहना है क‍ि इससे केंद्रीय कर्मचार‍ियों के डीए हाइक पर क‍िसी तरह का असर नहीं पड़ेगा. दरअसल, सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचार‍ियों का डीए साल में दो बार बढ़ाया जाता है. यह वेतन आयोग की स‍िफार‍िश के आधार पर तय प्रक्र‍िया है. इसल‍िए इसका चुनाव आयोग की घोषणा से कोई लेना-देना नहीं है.(7th Pay Commission DA Hike)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

7th Pay Commission DA Hike

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : स्टेनोग्राफर के कई पदों पर निकली वैकेंसी! 12वीं पास कर सकेंगे अप्लाई, जाने डिटेल | SSC Stenographer Vacancy

 


Back to top button