.

Facebook का बड़ा ऐलान : Reels बनाने पर पैसों की बारिश, हर महीने होगी 3 लाख की कमाई fachaibook ka bada ailaan : raiails banaane par paison kee baarish, har maheene hogee 3 laakh kee kamaee

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | अगर आपको भी Reels (रील्स) बनाने का शौक है, तो आपके लिए बेहतरीन खबर है। अब आप Reels (रील्स) के जरिए फेसबुक से भारी भरकम कमाई भी कर सकते हैं। Reels (रील्स) के जरिए आप हर महीने 3 लाख रुपये से ज्यादा तक कमा सकेंगे। फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी मेटा (Meta) ने घोषणा की है कि फेसबुक Reels (रील्स) में ओरिजनल कॉन्टेंट बनाने वाले क्रिएटर्स को 3.07 लाख रुपये महीना का भुगतान किया जाएगा।

 

कॉन्टेंट क्रिएटर्स को यह पेमेंट डॉलर में दिया जाएगा, जो रील्स पर आने वाले व्यूज पर निर्भर करेगा। कंपनी ने बताया कि ने फेसबुक रील्स पर प्रति माह $4,000 तक कमाने का मौका है। अगर हम इन डॉलर्स को रुपये में बदलें तो यह रकम करीब 3.07 लाख रुपये होती है।

 

इस तरह होगी रील्स से कमाई

 

मेटा ने एक बयान में कहा, ” हम फेसबुक पर “Challenges” पेश कर रहे हैं, जो क्रिएटर्स को कॉन्टेंट के जरिए कमाई करने में मदद करता है। इसके जरिए महीने में 4000 डॉलर तक कमाए जा सकेंगे।” कंपनी ने कहा कि प्रोग्राम के तहत कुछ चैलेंज तय किए गए हैं, और हर चैलेंज पर क्रिएटर्स की कमाई होती जाएगी।

 

उदाहरण के लिए- पहले लेवल में जब क्रिएटर्स की 5 रील्स में से हर एक 100 व्यूज पार कर लेंगी तो 20 डॉलर की कमाई होगी। “जब एक क्रिएटर एक चैलेंज को पूरा करता है, तो अगला चैलेंज अनलॉक हो जाता है। 5 रील्स का चैलेंज पूरा करने के बाद क्रिएटर्स की 20 रील्स पर 500 व्यूज पूरे होने का चैलेंज रहेगा, जिसके जरिए $100 की कमाई होगी। महीना पूरा होने के बाद आपको 0 से शुरू करना होगा।


New Delhi | [National Bulletin] | If you are also fond of making reels, then there is great news for you. Now you can also earn huge money from Facebook through Reels. Through Reels, you will be able to earn more than 3 lakh rupees every month. Facebook-owned company Meta has announced that creators who create original content in Facebook Reels will be paid Rs 3.07 lakh per month.

 

Content creators will be given this payment in dollars, which will depend on the number of views on the reels. The company said that there is a chance to earn up to $4,000 per month on Facebook Reels. If we convert these dollars into rupees, then this amount is about 3.07 lakh rupees.

 

This is how you will earn from reels

 

“We are introducing “Challenges” on Facebook, which helps creators to earn through content. Through this, up to $4000 can be earned in a month,” Meta said in a statement. The company said that some challenges have been set under the program, and creators will earn money on each challenge.

 

For example – in the first level, when each of the 5 reels of creators cross 100 views, you will earn $ 20. “When a creator completes a challenge, the next challenge is unlocked. After completing a 5 reels challenge, the creators will have a challenge to complete 500 views on 20 reels, earning $100. Monthly completion After that you have to start from 0.


Back to top button