.

ऑनलाइन बुलेटिन : बेटी पहले बनी इंजीनियर, फिर IAS, पिता किराना व्यापारी और मां होममेकर, ऐसे मिली सफलता | Ayushi Jain Gurdhani IAS Success Story

Ayushi Jain Gurdhani IAS Success Story : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | It is not easy to achieve big goals after coming from a small town. This journey is full of many difficulties and challenges. Instead of getting nervous when facing difficulties in this, one should be clear about one’s goal. Ayushi Jain Gurdhani is a resident of Sironj city of Vidisha district of Madhya Pradesh. This small town girl had big and golden dreams.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : एक छोटे शहर से निकलकर बड़े लक्ष्य हासिल कर पाना आसान नहीं होता है. यह सफर कई तरह की मुश्किलों और चुनौतियों से भरा हुआ होता है. इसमें कठिनाई आने पर घबराने के बजाय अपने लक्ष्य को लेकर स्पष्ट रहना चाहिए. आयुषी जैन गुरधानी मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज शहर की रहने वाली हैं. छोटे शहर वाली इस लड़की के सपने बड़े और सुनहरे थे. (Ayushi Jain Gurdhani IAS Success Story)

 

Education:

 

आयुषी जैन गुरधानी के पिता किराना व्यापारी और मां होममेकर हैं. आयुषी के घर में उनके अलावा दो छोटे भाई-बहन हैं. आयुषी शुरू से ही पढ़ाई में काफी होशियार थीं. उन्होंने 10वीं में 91.2% और 12वीं में 90.4% मार्क्स स्कोर किए थे. इसके बाद भोपाल में स्थित लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की थी. इसमें उनका CGPA 8.68 था. (Ayushi Jain Gurdhani IAS Success Story)

 

Private Job vs Govt Job:

 

बीटेक की डिग्री मिलने के बाद आयुषी जैन गुरधानी ने दो सालों तक एक कंपनी में डेटा सेंटर एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर काम किया था. फिर उन्होंने सरकारी नौकरी के लिए यूपीएससी परीक्षा देने का फैसला किया था (Sarkari Naukri). अपनी नौकरी छोड़कर उन्होंने 1 साल तक दिल्ली में रहकर कोचिंग की थी (UPSC Exam Preparation). फिर 2017 में यूपीएससी परीक्षा का पहला अटेंप्ट दिया था. इसमें वह प्रीलिम्स परीक्षा भी पास नहीं कर पाई थीं. (Ayushi Jain Gurdhani IAS Success Story)

 

Ayushi Jain UPSC:

 

पहले प्रयास में असफल होने के बाद आयुषी जैन ने अपनी स्ट्रैटेजी में बदलाव किया था. इसका फायदा यह हुआ कि 2018 मेंं अपने दूसरे अटेंप्ट में उन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा पास कर ली थी. हालांकि मेंस परीक्षा में वह असफल हो गई थीं. दो बार फेल होने से वह थोड़ी निराश रहने लगी थीं लेकिन उन्होंने हार फिर भी नहीं मानी. 2019 में तीसरे अटेंप्ट में प्रीलिम्स पास करने के बाद उन्होंने अपना ऑप्शनल विषय मैथ से एंथ्रोपोलॉजी में बदल लिया था (UPSC Optional Subject). (Ayushi Jain Gurdhani IAS Success Story)

 

Ayushi Jain Gurdhani IAS Rank:

 

ऑप्शनल विषय बदलने से उनकी परफॉर्मेंस और तैयारी पर फर्क पड़ा. उन्होंने पहले दोनों प्रयासों में की गईं गलतियों से सबक लिया और नई स्ट्रैटेजी बनाई. यूपीएससी प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू, तीनों में ही उनकी न्यूजपेपर रीडिंग हैबिट से काफी फायदा मिला. साल 2019 में हुई यूपीएससी परीक्षा में 41वीं रैंक के साथ वह आईएएस ऑफिसर बन गईं. उन्होंने पढ़ाई के अपने सोर्सेस को काफी सीमित रखा. (Ayushi Jain Gurdhani IAS Success Story)

 

Ayushi Jain Gurdhani IAS Current Posting:

 

आयुषी जैन गुरधानी फिलहाल असम के सिबसागर जिले के नजीरा शहर में एसडीओ (सिविल) के पद पर हैं. दिल्ली में हुई जी 20 समिट में उन्होंने वर्ल्ड बैंक की टीम के साथ Liaison Officer के तौर पर काम किया था. यूपीएससी इंटरव्यू में उनसे कोविड लॉकडाउन के पॉजिटिव आउटकम के बारे में पूछा गया था. इस पर उन्होंने जवाब दिया था कि हर स्तर पर प्रदूषण काफी कम हुआ है. (Ayushi Jain Gurdhani IAS Success Story)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Ayushi Jain Gurdhani IAS Success Story

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : बिना अनुमति अवकाश प्रतिबंधित, अधिकारी-कर्मचारी बिना अनुमति के अवकाश पर नहीं जा सकेंगे | Employees News

 


Back to top button