जामा मस्जिद के नीचे देवी-देवताओं की मूर्तियां, खुदाई करवाने हिंदू महासभा ने लिखा लेटर jaama masjid ke neeche devee-devataon kee moortiyaan, khudaee karavaane hindoo mahaasabha ne likha letar
नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद, कुतुब मीनार और ताजमहल बाद हिंदू संगठनों के निशाने पर अब दिल्ली की जामा मस्जिद भी आ गई है। हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने दावा है कि जामा मस्जिद के नीचे हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां हैं। इस पर उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर जामा मस्जिद के चबूतरे और सीढ़ियों की खुदाई कराके उन्हें निकलवाने की अपील की है।
स्वामी चक्रपाणी ने शाही इमाम से जामा मस्जिद की खुदाई करने की अनुमति देने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस तरह जो भी सच्चाई होगी वो लोगों के सामने आ जाएगा। हिंदू महासभा ने ये मांग तब की है जब वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने का दावा किया जा रहा है। हालांकि अभी हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष के अलग अलग दावे हैं।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब स्वामी चक्रपाणि ने ऐसा बयान दिया हो। इससे पहले भी उनकी मांग थी कि दिल्ली का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ रखा जाना चाहिए, क्योंकि नाम का बहुत महत्व होता है। अगर दिल्ली का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ रखा जाए तो दिल्ली में बारिश भी होगी और दिल्ली में खुशहाली भी आएगी। जब देश की राजधानी खुशहाल रहेगी तो पूरा देश खुशहाल रहेगा।
इसके अलावा, ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के दावे पर स्वामी चक्रपाणी ने कहा कि इससे ये बात 100 फीसदी पुख्ता हो गई कि वहां हिंदू मंदिर था। कोर्ट ने भी इसे मानकर आदेश दिया है कि जिस स्थान पर शिवलिंग मिला है, उसे सील कर दिया जाए। वहां किसी को न जाने दिया जाए।
Hindu Mahasabha wrote a letter to get the idols of gods and goddesses excavated under Jama Masjid
New Delhi | [National Bulletin] | After Gyanvapi Masjid, Qutub Minar and Taj Mahal of Varanasi, Jama Masjid of Delhi has also come under the target of Hindu organizations. Swami Chakrapani, president of the Hindu Mahasabha, has claimed that there are idols of Hindu gods and goddesses under the Jama Masjid. On this, he has written a letter to the Prime Minister and the Home Minister and appealed to get them removed by excavating the platforms and stairs of Jama Masjid.
Swami Chakrapani demanded permission from the Shahi Imam to excavate Jama Masjid. He said that whatever the truth will be like this, it will come in front of the people. The Hindu Mahasabha has made this demand when Shivling is being claimed to be found in Gyanvapi Mosque of Varanasi. However, right now the Hindu side and the Muslim side have different claims.
Let us tell you that this is not the first time that Swami Chakrapani has made such a statement. Even before this, he had demanded that the name of Delhi should be changed to Indraprastha, because the name carries a lot of importance. If the name of Delhi is changed to Indraprastha, then there will be rain in Delhi and there will be prosperity in Delhi. When the capital of the country is happy, the whole country will be happy.
Apart from this, Swami Chakrapani said on the claim of finding a Shivling in Gyanvapi that it was 100% confirmed that there was a Hindu temple there. Considering this, the court has also ordered that the place where the Shivling was found should be sealed. Let no one go there.