.

ऑनलाइन बुलेटिन : आखिरी मौका ! आपके पास भी है ₹2000 का नोट? 30 सितंबर से पहले निपटा लें यह जरूरी काम, बचे हैं केवल इतने दिन | 2000 Notes Exchange

2000 Notes Exchange : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | People will have to go to the bank branch and deposit Rs 2000 notes or exchange them before 30 September 2023. This announcement was made on 19 May 2023. According to the press release of RBI, people can deposit Rs 2000 notes in their bank account or exchange them for other notes by visiting any bank branch. For example, one 2000 rupee note can be converted into four 500 rupee notes. Just as you have been depositing your money in your bank account, you will have to follow the same general method to deposit this Rs 2000 note.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : लोगों को 30 सितंबर 2023 से पहले बैंक की ब्रांच में जाकर 2000 रुपए के नोट जमा कराने होंगे या उन्हें बदलना होगा. यह घोषणा 19 मई 2023 को की गई थी. RBI की प्रेस रिलीज के मुताबिक लोग अपने बैंक अकाउंट में 2000 रुपए के नोट जमा कर सकते हैं या उन्हें किसी भी बैंक ब्रांच में जाकर बाकी नोटों में बदल सकते हैं. जैसे 2000 रुपए के एक नोट को चार 500 के नोट में बदला जा सकता है. जिस तरह आप अपना पैसा बैंक अकाउंट में डिपॉजिट करते आए हैं इस 2000 रुपए के नोट को डिपॉजिट करने के लिए भी वही सामान्य तरीका अपनाना होगा. (2000 Notes Exchange)

 

जल्द बदलवा लें 2,000 रुपये के नोट

 

RBI ने कहा था कि 2000 के नोट 30 सितंबर तक वैलिड रहेंगे। 2000 रुपये के नोटों को इस्तेमाल करने के लिए 30 सितंबर तक का ही समय है। सितंबर में लोग बैंक छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए समय पर 2,000 रुपये के नोट बदल लें। नवंबर 2016 में 2000 रुपए के नोट चलन में लाए गए थे। तब नोटबंदी के दौरान 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद कर दिए गए थे, (2000 Notes Exchange)

 

सितंबर खत्म होने में बचा है बस एक हफ्ता

 

23 सितंबर, 2023: चौथा शनिवार और महाराजा हरि सिंह का जन्मदिन (जम्मू और कश्मीर)।

 

24 सितंबर 2023: रविवार

 

25 सितंबर 2023: सोमवार, श्रीमंत शंकरदेव की जयंती

 

27 सितंबर, 2023: बुधवार, मिलाद-ए-शेरिफ़ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)।

 

28 सितंबर, 2023: गुरुवार, ईद-ए-मिलाद या ईद-ए-मिलादुन्नबी (बारा वफात)

 

29 सितंबर, 2023: शुक्रवार, ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद इंद्रजात्रा और शुक्रवार (जम्मू और कश्मीर)

 

2000 रुपये के नोट कैसे और कहां बदलें?

 

लोग 30 सितंबर तक अपने संबंधित बैंक अकाउंट में ₹2,000 के नोट जमा कर सकते हैं या बदल सकते हैं। ये सुविधा 23 मई से RBI और देशभर के दूसरे सभी बैंकों के ब्रांच में मिल रही है।(2000 Notes Exchange)

 

RBI के मुताबिक बैंक ब्रांच के ऑपरेशन में किसी तरह की परेशानी न आए। बैंक ब्रांच के रेगुलर कामकाज में रुकावट को कम करने के लिए 20,000 रुपए तक के ₹2,000 के नोट बदले जा सकते हैं। (2000 Notes Exchange)

 

RBI की तरफ से सितंबर के आखिर तक वापस लिए गए नोटों को बदलने की सलाह दी गई है। चलन से बाहर हुए ₹2,000 के नोटों को आपके बैंक अकाउंट में जमा करने के लिए KYC नॉर्म्स और दूसरे लीगल प्रोसेस जरूरी होंगे। (2000 Notes Exchange)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

2000 Notes Exchange

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : 2000 रुपये के नोट को लेकर नई जानकारी आयी सामने, RBI ने जारी किया नया आदेश | RBI New Circular

 


Back to top button