.

ऑनलाइन बुलेटिन : ट्रेन में करते हैं सफर! जानें E-Ticket और I-Ticket के बीच का अंतर, किसे मिलती है पहले कंफर्म सीट, जाने डिटेल | Indian Railways

Indian Railways : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Do you also travel by train and know about all the rules of the train? Railways keeps changing the rules from time to time for the welfare of passengers. Many new trains are also being started in the country. You must also have information about train tickets. Today we are giving you information about e-Ticket and i-Ticket. Whoever travels by train has to book a ticket. Many people book tickets online. In which you get e-Ticket or i-Ticket ticket. Let us know what is the difference between these two tickets?

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : क्या आप भी ट्रेन में सफर करते हैं और ट्रेन के सभी नियमों के बारे में जानते हैं? रेलवे समय-समय पर यात्रियों की भलाई के लिए नियमों में बदलाव करता रहता है। देश में कई नई ट्रेनें भी शुरू हो रही हैं। आपको ट्रेन के टिकट की भी जानकारी जरूर होनी चाहिए। आज हम आपको e-Ticket और i-Ticket के बारे में जानकारी दे रहे हैं। ट्रेन में जो भी सफ़र करते हैं, उन्हें टिकट बुक करनी ही होती है। कई लोग टिकट की ऑनलाइन बुकिंग करते हैं। जिसमें आपको e-Ticket या i-Ticket टिकट मिलता है। आइये जानते हैं इन दोनों टिकट में क्या अंतर होता है? (Indian Railways)

 

सबसे पहले आपको बता दें कि e-Ticket और i-Ticket दोनों ऑनलाइन तरीके से बुक किए जाते हैं। आप ये दोनों ही टिकट IRCTC के ऐप या वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। दोनों ही टिकट आप कहीं भी यात्रा करने के लिए बुक करा सकते हैं। (Indian Railways)

 

जानिए e-Ticket क्या होता है

 

यह एक इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट टिकट होता है। यात्री अपनी सुविधा के अनुसार टिकट प्रिंट करवा सकते हैं। आप घर बैठे ही बिना रेलवे काउंटर पर जाए टिकट इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इसे भी उतना ही वैलिड माना जाता है, जितना रेलवे के काउंटर पर मिलने वाला टिकट होता है। यात्रा के दौरान इस टिकट को पेश करने के लिए आपके पास आपका पहचान प्रमाण पत्र होना बेहद जरूरी है। ई-टिकट बुक करते समय ध्यान रखें कि इसके कंफर्म होने के बाद ही आप सफर कर सकते हैं। वहीं अगर इस टिकट को कैंसिल करते हैं तो आपके अकाउंट में पैसे वापस आ जाते हैं। (Indian Railways)

 

जानिए i-Ticket टिकट किसे कहते हैं

 

इसे भी इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन ही बुक किया जाता है। टिकट को रेलवे यात्री के पते पर भेजा जाता है। रेलवे की IRCTC की वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद अपना एड्रेस दर्ज कराया जाता है। जिस पर ही रेलवे की ओर से आई टिकट जारी किया जाता है। इस टिकट को 3 दिन पहले बुक करना होता है। (Indian Railways)

 

जानिए कौन सा टिकट पहले होगा कंफर्म

 

आपको बता दें कि यह दोनों टिकट वेटिंग लिस्ट के हिसाब से कंफर्म होते हैं। अगर आई-टिकट कंफर्म नहीं है तब भी आप ट्रेन में सफर कर सकते हैं। ऐसे में आप इस टिकट को विंडो टिकट की तरह ही मान सकते हैं। हालांकि, अगर यह वेटिंग रह गया और यात्रा नहीं करना चाहते तो इसे कैंसिल कराना पड़ेगा। यह टिकट अपने आप कैंसिल नहीं होगा। (Indian Railways)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Indian Railways

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : आखिरी मौका ! आपके पास भी है ₹2000 का नोट? 30 सितंबर से पहले निपटा लें यह जरूरी काम, बचे हैं केवल इतने दिन | 2000 Notes Exchange

 


Back to top button