.

ऑनलाइन बुलेटिन : औषधीय तत्वों से भरपूर है थाइम, डेली डाइट में करें शामिल, शरीर को मिलेंगे ये कई लाभ | Health Benefits of Thyme

Health Benefits of Thyme: नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Thyme is used in many dishes to enhance the taste of food. But do you know that Thyme is included in the list of herbal plants? If not, then let us tell you that thyme has been used in making many herbs and medicines since ancient times. The help of thyme is taken to get rid of cold, cough and bad breath. But the benefits of Thyme are not limited to just this. It is also very beneficial for health in many other ways.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए कई डिशों में थाइम का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि थाइम का नाम हर्बल प्लांट्स की फेहरिस्त में शुमार है? अगर नहीं, तो बता दें कि प्राचीन काल से कई जड़ी-बूटियां और दवाईयां बनाने में थाइम का उपयोग किया जाता रहा है. सर्दी, जुकाम और मुंह की बदबू से छुटकारा पाने के लिए थाइम की मदद ली जाती है. मगर थाइम के फायदे ( Thyme benefits) बस यहीं तक सीमित नहीं हैं. ये सेहत के लिए कई और तरह से भी बेहद फायदेमंद है. आइए वेब एमडी के अनुसार आपको बताते हैं थाइम खाने के कुछ अनोखे फायदों के बारे में.

 

हाई ब्लड प्रेशर में मददगार

 

शरीर में नमक की मात्रा ज्यादा होने पर लोग हाई ब्लड प्रेशर का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में खाना बनाते समय आप नमक की जगह थाइम का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे ना सिर्फ खाने का स्वाद दोगुना हो जाएगा बल्कि आपका ब्लड प्रेशर भी कम होने लगेगा. (Health Benefits of Thyme)

 

जुकाम से मिलेगी निजात

 

बाजार में मिलने वाले जुकाम के कई इनहेलर में थाइमोल नामक पदार्थ का उपयोग किया जाता है. जिसे थाइम से ही निकाला जाता है. ऐसे में थाइम का सेवन करके आप जुकाम, सीने में दर्द और कफ की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

 

इंफेक्शन को कहें गुडबाय

 

थाइम में एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व भरपूर मात्रा में मौजूद रहते हैं. जिसकी मदद से आप बैक्टीरियल और वायरल इंफेक्शन से निजात पा सकते हैं. वहीं थाइम का सेवन करके आप त्वचा पर जलन और खुजली जैसी परेशानियों को भी अवॉयड कर सकते हैं. (Health Benefits of Thyme)

 

कीड़े की दवा

 

थाइम के तेल को नेचुरल इंसेक्ट रिपेलेंट कहा जाता है. ऐसे में मच्छर जैसे अन्य कीड़े-मकोड़ों से बचने के लिए आप थाइम एसेंशियल ऑयल की मदद ले सकते हैं. इसमें मौजूद थाइमोल त्वचा को जलन और खुजली से राहत दिलाने में मददगार होता है.

 

पेट में नहीं बनेगी गैस

 

थाइम का सेवन करके आप गैस की परेशानी को भी हमेशा के लिए गुडबाय कह सकते हैं. दरअसल थाइम खाने से पेट में एसिड नहीं बनता है. साथ ही इससे पाचन तंत्र भी मजबूत रहता है. जिससे आपका खाना जल्दी पच जाता है. ऐसे में थाइम खाने से पेट में गैस या अल्सर होने की संभावना कम हो जाती है. (Health Benefits of Thyme)

 

थाइम में मौजूद पोषक तत्व

 

औषधीय तत्वों से भरपूर थाइम को पोटैशियम, विटामिन ए, विटामिन सी और मैग्नीशियम का बेहतरीन सोर्स माना जाता है. वहीं 1 चम्मच थाइम में 0.8 ग्राम कैलोरी, 0.2 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 0.1 ग्राम फाइबर और फैट ना के बराबर होता है. जिसके चलते रोजमर्रा की डाइट में थाइम का सेवन आपका हेल्थ सीक्रेट साबित हो सकता है. (Health Benefits of Thyme)

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Health Benefits of Thyme

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

kinnar ka pyaar : किन्नर का प्यार भाग_11


Back to top button