ऑनलाइन बुलेटिन : मिशन रानीगंज’ का ट्रेलर जारी, दिखा 1989 के कोयला हादसा का खौफनाक मंजर…- देखें वीडियो | ‘Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue’
‘Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue’ : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | The trailer of Akshay Kumar’s most awaited film ‘Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue’ has been released. Seeing this, everyone’s soul will tremble. It is clearly visible the struggle that the people trapped in the mine have had to save their lives. These fans are eagerly waiting. This film is based on the life of real life hero Jaswant Singh Gill.(‘Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue’)
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसे देखकर हर किसी की रूह कांप जाएगी. खदान में फंसे लोगों ने अपना जीवन बचाने के लिए क्या संघर्ष किया है यह इसमें साफ नजर आ रहा है. इस फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल की लाइफ पर बेस्ड है. (‘Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue’)
फिल्म में अक्षय कुमार ने जसवंत गिल का किरदार निभाया है, जो देखने लायक है. एक्टर की एक्टिंग में जोश जज्बा और लोगों के लिए मदद की भावना देख हर किसी की आंख नम हो जाएगी. ट्रेलर ने खदान का सीन दिखाया गया है. (‘Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue’)
खदान के अंदर फंसे हुए हैं, अपनी जान बचाने के लिए की लाचारी और अक्षय कुमार के पानी के नीचे के शॉट्स रूह कंपा देते हैं. (‘Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue’)
बता दें फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट भी शानदार है. इसमें पवन मल्होत्रा, रवि किशन कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा, जैसे कुछ नाम शामिल हैं. इस फिल्म के पहले अक्षय कुमार की एक और फिल्म आई थी ओ माय गॉड तू जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया या फिर अल्लाह की शुरू से विवाद से भी गिरी रही लेकिन इसके बाद भी लोग इसे देखने सिनेमा घर तक पहुंचे और इसे पसंद किया. अब देखने वाली बात यह है कि अक्षय कुमार की यह फिल्म लोगों को कितना ज्यादा अट्रैक्ट कर पाती है. (‘Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue’)
🔥 सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें: