.

ऑनलाइन बुलेटिन : पोस्ट ऑफिस के इस शानदार स्कीम में मिलेगा हर महीने 20000, बस इतना करना होगा निवेश | Post Office Scheme

Post Office Scheme : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | If you are looking for the option of guaranteed income every month, then you can invest in Post Office Monthly Income Scheme (Post Office MIS). In this scheme, you get guaranteed income every month on lump sum deposit. In this your money remains completely safe. Investment has to be made only once in MIS account. Its maturity is 5 years. That means, after five years you get guaranteed monthly income. This account can be opened in any post office branch with a minimum of Rs 1,000.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अगर आप हर महीने गारंटीड इनकम का ऑप्‍शन तलाश रहे हैं, तो पोस्‍ट ऑफिस की मंथली इनकम स्‍कीम (Post Office MIS) में निवेश कर सकते हैं. इस स्‍कीम में एकमुश्‍त डिपॉजिट पर आपको हर महीने गारंटीड इनकम होती है. इसमें आपका पैसा पूरी तरह सेफ रहता है. MIS अकाउंट में सिर्फ एक बार निवेश करना होता है. इसकी मैच्‍योरिटी 5 साल की होती है. यानी, पांच साल बाद से आपको गारंटीड मंथली इनकम होती है. कम से कम 1,000 रुपये से यह अकाउंट डाक घर की किसी भी ब्रांच में खुलवाया जा सकता है. (Post Office Scheme)

 

3 लाख जमा कर पाएं सालाना 19,800 रुपये

 

एमआईएस कैलकुलेटर के अनुसार, अगर कोई भी शख्स 3 लाख रुपये एक साथ में जमा कर सिंगल खाता ओपन करा सकते हैं। वहीं मैच्योरिटी के बाद आने वाले 5 सालों तक करीब 20 हजार रुपये मेंलगे। वहीं हर महीने आपको 1,650 रुपये मिलेंगे। इस तरह आपको 5 साल में में 99 हजार रुपये का कुल ब्याज मिलेगा। पोस्ट ऑफिस की एमआईएस पर अभी भी 6.6 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलता है। (Post Office Scheme)

 

पोस्ट ऑफिस के अनुसार, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में कम से कम 1 हजार रुपये का निवेश कर खाता ओपन कर सकते हैं। इसमें सिंगल और ज्वाउंट दोनों तरह के खाते ओपन करा सकते हैं। सिंगल खाते में कम से कम 4.5 लाख रुपये और ज्वाइंट खाते में 9 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में ब्याज आपको हर महीने मिलता है। इस स्कीम में देश का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है। (Post Office Scheme)

 

प्रीमैच्योर खाते में लगता है कितना चार्ज

 

पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट के अनुसार, मंथली इनकम सेविंग स्कीम में 5 सालों के लिए निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में प्रीमैच्योर मिलता है। यानि कि जमा तारीख के 1 साल होने के बाद पैसा निकाल सकते हैं। नियमों के अनुसार, अगर 1 साल से 3 साल में पैसा निकालते हैं तो जमा रकम का 2 फीसदी काटकर वापस किया जाएगा। अगर खाते के खुलने के 3 साल के बाद मैच्योरिटी के पहले कभी भी पैसा निकालते हैं तो आपको जमा रकम का 1 फीसदी काटकर वापस किया जाएगा। (Post Office Scheme)

 

POMIS खाता कैसे खुलवाएं

 

POMIS खाता ओपन कराने के लिए आपके पास आधार कार्ड या पासपोर्ट या वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। आपको 1 पासपोर्ट साइज फोटो देने होंगे। वहीं एड्रेस प्रूफ के लिए सरकार के द्वारा आईडी कार्ड या यूटिलिटी बिल मान्य होंगे। ये सभी दस्तावेज आपको पोस्ट ऑफिस जाकर फॉर्म के साथ में जमा करने होंगे। इस फॉर्म में नॉमिनी का नाम देना होगा। खाता खोलने के लिए सिर्फ 1 हजार रुपये की जरुरत होती है जो कि आप कैश या फिर चेक के माध्यम से दे सकते हैं। (Post Office Scheme)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Post Office Scheme

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : मिशन रानीगंज’ का ट्रेलर जारी, दिखा 1989 के कोयला हादसा का खौफनाक मंजर…- देखें वीडियो | ‘Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue’

 


Back to top button