.

kahaanika hindee patrika के दिल्ली अध्याय द्वारा Online कवि सम्मेलन सह जन्म दिन संध्या का किया गया आयोजन…

kahaanika hindee patrika…

 

 

kahaanika hindee patrika: ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन :पिछले दिनों कहानिका हिंदी पत्रिका के दिल्ली अध्याय द्वारा एक ऑनलाइन कवि सम्मेलन सह जन्म दिन संध्या सात बजे किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रदीप कुमार प्रो. दिल्ली विश्व विद्यालय, विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री राजीव रंजन, एसएचओ ,दिल्ली पुलिस और सभा अध्यक्ष के रूप में श्री श्याम कुंवर भारती, प्रधान संपादक कहानिका ने भाग लिया। मंच का संचालन आरती तिवारी और मधु वशिष्ठ ने किया।(kahaanika hindee patrika)

 

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से रामनिवास तिवारी , राज्य प्रभारी मध्य प्रदेश अध्याय ने किया । सरस्वती वंदना स्नेहलता पाण्डेय जी राज्य प्रभारी दिल्ली अध्याय ने और देवी गीत श्याम कुंवर भारती,प्रधान संपादक ने किया।(kahaanika hindee patrika)

 

अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत रजनी प्रभा जी संपादक ने अपनी मधुर वाणी में किया।जबकि आयोजन के अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री राजेंद्र आर्य, क्राइम ब्रांच दिल्ली पुलिस ने किया।(kahaanika hindee patrika)

kahaanika hindee patrika

श्री राजेंद्र आर्य के जन्म दिन के अवसर पर सभी कवियों ने श्री आर्य को अपनी कविताओं के माध्यम से बढ़ चढ़कर बधाइयां दिया।जिसमे मुख्य रूप से प्रीतम कुमार झा ,राज्य प्रभारी बिहार अध्याय , प्रियंका साव,उप संपादक बंगाल अध्याय, हंसराज प्रजापति, प्रदीप कुमार, राजीव रंजन, श्री जे के मिश्रा, रजनी प्रभा, श्याम कुंवर भारती रजनी कटारे,देवेंद्र गोपाल दीक्षित, स्नेहलता पाण्डेय, ईशु कुमार, गोपाल तरंग, श्याम सहाय, कृष्णानंद ’कनक’,आरती तिवारी और मधु वशिष्ठ ने किया।(kahaanika hindee patrika)

 

इस अवसर पर श्याम कुंवर भारती का लिखा भोजपुरी भजन चला अयोध्या नगरिया जिसे मुंबई से देवेंद्र गोपाल दीक्षित ने गाया है एल्बम का मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा विमोचन किया गया।(kahaanika hindee patrika)

 

अपने भाषण में श्री भारती कहानिका के भावी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए कहा _ फरवरी 24 में संस्था का राष्ट्रीय अधिवेशन रांची झारखंड में किया जाएगा जिसमे सभी राज्यों की संचालन समिति के दो से तीन पदाधिकारी भाग लेंगे ।

kahaanika hindee patrika

राष्ट्रीय स्तरीय बैठक और कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।अप्रैल माह 2024 ने जे के मिश्रा अंतर्राष्ट्रीय संयोजक के देख रेख में दुबई में अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन, साथ ही दिल्ली ,काठमांडू नेपाल और पूरी उड़ीसा में किया जाएगा।(kahaanika hindee patrika)

 

पत्रिका की हार्ड कॉपी का विमोचन दुबई में किया जाएगा।साथ। ही कई पुस्तको का प्रकाशन और विमोचन भी किया जाएगा।

 

जनवरी माह से कई साहित्यिक प्रतियोगिताएं जैसे लघु कथा लेखन ,काव्य पाठ वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमे विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि और सम्मान पत्र दिया जायेगा। पत्रिका के डिजिटल अंक का विमोचन शीघ्र ही किया जायेगा।(kahaanika hindee patrika)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

kahaanika hindee patrika

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

दीवाना कौन नहीं है…

 


Back to top button