.

बेरोजगारों के लिए मौका, इन 3 जिलों में इतने पदों पर होगी भर्तियां, 25 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी, देखें डिटेल | CG JOB NEWS

CG JOB NEWS: Opportunity for the unemployed : रायपुर | [जॉब बुलेटिन] | Placement has been organized in three districts of Chhattisgarh. The first placement has been done in Dhamtari. On the instructions of Collector Rituraj Raghuvanshi, to provide employment to the youth of the district, a placement camp was organized by the District Employment and Self-Employment Guidance Center on June 23 from 11 am to 4 pm, Room No. 45 of the District Employment Office located at Composite Bhavan, near the district office. Will be done in Giving information in this regard, the Deputy Director, District Employment and Self-Employment Guidance Center said that in this camp, the employer The Gyan Rashmi Group of School Kanker will conduct interviews for recruitment to a total of 46 posts. He has asked interested applicants to attend the placement camp on the due date with educational, technical, qualification certificates, residence, caste, employment office registration and 2 passport photos.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है. पहला प्लेसमेंट धमतरी में किया गया है। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिले के युवाआंे को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा 23 जून को सुबह 11 से शाम चार बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन जिला कार्यालय के समीप स्थित कंपोजिट भवन स्थित जिला रोजगार कार्यालय के कमरा नंबर 45 में किया जायेगा।

 

उप संचालक, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप में नियोजक द ज्ञान रश्मि ग्रुप ऑफ स्कूल कांकेर द्वारा कुल 46 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा।

 

उन्होंने इच्छुक आवेदकों को शैक्षणिक, तकनीकी, योग्यता प्रमाण पत्र, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन और 2 पासपोर्ट फोटो के साथ नियत तिथि को प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने कहा है।

 

दूसरा प्लेसमेंट, जगदलपुर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में लाइवलीहुड कॉलेज आडावाल, जगदलपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 24 जून को शनिवार सुबह 11 बजे से रखा गया है। इस प्लेसमेंट कैम्प में बेरोजगारी भत्ते के लाभार्थी हितग्राही एवं अन्य युवा वर्ग भाग ले सकते है।

 

प्लेसमेंट कैम्प में बालाजी महेन्द्रा मोटर शो रूम, स्काई ऑटोमोबाइल, सुजकी ऑटो, साई सिक्योरिटी, मगया इलेक्ट्रीकल, गार्डियन सिक्योरिटी फोर्स, नमन हाइट नमन बस्तर, आनंद इलेक्ट्रीकल कॉटेक्टर स्वराज ट्रेक्टर फ्यूसन माइक्रोफाइनेंस हाईलेंडर बाइक्स संस्थानों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

 

इस प्लेसमेंट कैप के माध्यम से सिक्योरिटी गार्ड, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, सेल्समेन, ड्राइवर एकाउटेंट, ऑफिस असिस्टेंट, रिलेशनशीप अधिकारी एवं अन्य पदों की पूर्ति की जायेगी।

 

इच्छुक आवेदक अपने साथ समस्त शैक्षणिक दस्तावेजो के साथ 24 जून 2023 दिन शनिवार लॉइवलीहुड कॉलेज आड़ावाल, जगदलपुर में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ ले सकते है यह सेवा पूर्णतः निःशुल्क है।

 

तीसरा प्लेसमेंट कैम्प बिलासपुर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र एवं संकल्प योजना जिला कौशल विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को रोजगार से जोड़ने के लिए निःशुल्क प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

 

यह आयोजन पॉलीटेक्निक कॉलेज कोनी में 27 जून को सवेरे 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा, जिसमें विभिन्न निजी प्रतिष्ठानों द्वारा 355 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। इस कैंप में एलआईसी, एसबीआई लाईफ एंश्योरेंस, एयरटेल पेमेंट बैंक लिमिटेड सहित कुल 10 निजी कंपनियों द्वारा एडवाइजर,

 

टीम मैनेजर, ऑफिस वर्क, मार्केटिंग, टेलीकॉलर, रिलेशनसीप मैनेजर, सेल्स मैनेजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर जैसे विभिन्न 355 पदों पर भर्ती की जाएगी। पदों के अनुसार योग्यता 12वीं, गेजुएट, कम्प्यूटर डिप्लोमा, एमबीए आदि निर्धारित की गई है।

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

CG JOB NEWS

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

जियो ने लॉन्च किया अपना ब्लूटूथ ट्रैकिंग डिवाइस जियो टैग, जाने कैसे करता है काम, कीमत सिर्फ इतनी | JioTag

 


Back to top button