.

जियो ने लॉन्च किया अपना ब्लूटूथ ट्रैकिंग डिवाइस जियो टैग, जाने कैसे करता है काम, कीमत सिर्फ इतनी | JioTag

JioTag : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | JioTag has been launched by Jio in India. This device has been brought in competition with Apple’s Airtags. JioTag is a small yet powerful Bluetooth device that helps users locate their items easily. Users can attach JioTag to anything and track its location quickly. According to the official website of Jio.com, its price is Rs 749. You can order it online sitting at home.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : JioTag को भारत में जियो ने लॉन्च किया है. इस डिवाइस को एपल के एयरटैग्स की टक्कर में लाया गया है. JioTag एक छोटा, लेकिन पावरफुल ब्लुटूथ डिवाइस है, जो यूजर्स को अपने आइटम आसानी से खोजने में मदद करता है. यूजर्स JioTag को किसी भी चीज़ से जोड़ सकते हैं और उसके रखे स्थान को जल्दी ट्रैक कर सकते हैं. जियो डॉट कॉम की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इसकी कीमत 749 रुपये है. इसे आप घर बैठे ऑनलाइन मंगा सकते हैं. (JioTag)

 

क्या है JioTag

 

जियो टैग एक छोटा लेकिन शक्तिशाली ब्लूटूथ ट्रैकिंग डिवाइस है, जिसे स्मार्टफोन और एप की मदद से ट्रैक किया जा सकता है. JioTag यूजर्स को अपने आइटम आसानी से खोजने में मदद करता है. चाहे वह बैग हो, वॉलेट हो या चाबी का गुच्छा, यूजर्स JioTag को किसी भी चीज से जोड़ सकते हैं और उसके स्थान को जल्दी से ट्रैक कर सकते हैं. यह टैग सफेद रंग में उपलब्ध है और इसका वजन 9.5 ग्राम है. यह डिवाइस को 20 मीटर घर के अंदर और 50 मीटर बाहर तक ट्रैक कर सकता है. (JioTag)

 

यह टूल उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जो विदेश यात्रा करते हैं और अक्सर चीजें खो देते हैं. साथ ही आप इसे अपने पसंदीदा पालतू जानवरों (कुत्ते, बिल्ली) पर इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपने पालतू जानवरों को टैग लगाकर भी उन्हें ट्रैक कर सकते हैं. Jio टैग खरीद पर डोरी और एक्स-रे बैटरी के साथ आता है. (JioTag)

 

कैसे करता है काम

 

JioTag खरीदने पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. JioTag, JioThings ऐप के साथ मिलकर काम करता है. आप गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें एक डबल-टैप सुविधा भी है, ट्रिगर होने पर यूजर का फ़ोन बजता है, भले ही वह साइलेंट मोड पर सेट हो. JioTag यूजर्स को अलर्ट करता है कि क्या उसने टैग किए गए आइटम, जैसे वॉलेट, चाबियां, या दूसरे सामान को छोड़ दिया है. JioTag में रिप्लेस करने लायक बैटरी लगी है. इसमें ब्लुटूथ एनेबल लॉस्ट और फाउंड ट्रैकर भी है. (JioTag)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

JioTag

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

अमित शाह पर CM भूपेश का ट्वीटर वार, CM बघेल बोले- गृहमंत्री प्रभु श्रीराम के ननिहाल आए और आदिपुरुष पर बैन की घोषणा किए बिना चले गए | CG POLITICAL NEWS

 


Back to top button