.

Oppo का 32MP फ्रंट कैमरे वाला स्मार्टफ़ोन के कीमतों का खुलासा, इसके स्पेसिफिकेशन के हो जायेंगे दीवाने, प्री-ऑर्डर पर मिल रही 3000 की छूट | Oppo Reno 10 5G

Oppo Reno 10 5G : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Oppo launched the Oppo Reno 10 5G series in India earlier this month. The company introduced 3 models Oppo Reno 10 5G, Reno 10 Pro 5G and Reno 10 Pro+ 5G in the series. Then the company did not tell the price of Oppo Reno 10 5G. In a livestream event on Thursday, the company revealed the price of this phone. Pre-orders of this handset have started on Flipkart from 12:30 pm. Oppo Reno 10 5G can be taken in Ice Blue and Silver Gray color options.

 

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : ओपो ने इस महीने की शुरुआत में Oppo Reno 10 5G सीरीज को भारत में लॉन्‍च किया था. कंपनी ने सीरीज में 3 मॉडल Oppo Reno 10 5G, Reno 10 Pro 5G और Reno 10 Pro+ 5G को पेश किया था. तब कंपनी ने Oppo Reno 10 5G के प्राइस नहीं बताए थे. गुरुवार को एक लाइवस्ट्रीम इवेंट में कंपनी ने इस फोन की कीमत का खुलासा कर दिया. इस हैंडसेट के प्री-ऑर्डर फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12:30 बजे से शुरू हो गए हैं. Oppo Reno 10 5G को आइस ब्लू और सिल्वर ग्रे रंग ऑप्‍शन में लिया जा सकता है. (Oppo Reno 10 5G)

 

Oppo Reno 10 5G price

 

ओप्पो ने नए फोन को इकलौते 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 32,999 रुपये रखी गई है. बैंक ऑफर्स के साथ इसे प्री-ऑर्डर करने पर 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है और फोन की कीमत 29,999 रुपये रह जाती है. यह इंस्टेंट डिस्काउंट HDFC बैंक, SBI, ICICI बैंक और Axis Bank कार्ड्स के साथ मिल रहा है. फोन आइस ब्लू और सिल्वरी ग्रे कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है. (Oppo Reno 10 5G)

 

OPPO Reno 10 5G Specifications

 

ओप्पो रेनो 10 5जी स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ (2412 × 1080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है. डिस्प्ले 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 950 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए AGC DT-Star2 ग्लास दिया गया है. (Oppo Reno 10 5G)

 

Reno 10 Series के इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 6nm प्रोसेसर दिया गया है. ग्राफिक्स के लिए Mali-G68 MC4 GPU मिलता है. OPPO Reno 10 5G में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 13.1 के साथ आता है. (Oppo Reno 10 5G)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Oppo Reno 10 5G

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

प्रभास की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की कहानी आई बाहर, मेकर्स ने ‘फिल्म का कॉमिक वर्जन किया रिवील | Project K Comic Strip

 


Back to top button