.

Additional 10% Duty On Diesel Vehicles: Diesel Car खरीदना होगा और महंगा? Nitin Gadkari करने जा रहे ये बड़ा गंभीर काम…

Additional 10% Duty On Diesel Vehicles: ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Diesel vehicles may become more expensive in India because the central government may impose 10 percent additional duty on them. This proposal has come from the Ministry of Road Transport and Highways. In this regard, Nitin Gadkari will also meet the Finance Minister at 5:30 pm. He said that he will request for additional 10% duty on diesel vehicles.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : भारत में डीजल व्हीकल और महंगे हो सकते हैं क्योंकि केंद्र सरकार इनपर 10 प्रतिशत अतिरिक्त ड्यूटी लगा सकती है. यह प्रस्ताव सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से आया है. इसके सबंध में नितिन गडकरी शाम 5:30 बजे वित्त मंत्री से मुलाकात भी करेंगे. उन्होंने कहा कि वह डीजल से चलने वाली गाड़ियों पर अतिरिक्त 10% ड्यूटी का आग्रह करेंगे.(Additional 10% Duty On Diesel Vehicles)

 

मजबूत हुई भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री

 

नितिन गडकरी ने कहा कि ‘2014 में दुनिया में भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री सातवीं पोजिशन पर थी, आज तीसरे नंबर पर है. आत्मनिर्भर भारत का उद्देश्य दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल होना है. यह इंडस्ट्री 10 करोड़ लोगों को डायरेक्ट और इन डायरेक्ट जॉब देगी.’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘G20 के दौरान ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस (Biofuel Alliance) को लेकर सहमति बनी है। (Additional 10% Duty On Diesel Vehicles)

 

ईवी और रिन्यूएबल एनर्जी पर शिफ्ट होने का सही समय

 

गडकरी ने कहा कि ‘डीजल, पेट्रोल को छोड़कर जल्द ईवी और रिन्यूएबल एनर्जी पर शिफ्ट होने का सबसे सही समय है. लोगों और इंडस्ट्री से भी यही अपील है कि फॉसिल फ्यूल इंजन से आगे बढ़ें.’ उन्होंने कहा कि ‘वर्ल्ड मार्केट में आगे बढ़ने और कॉम्पिटेटिव बनने के लिए लॉजिस्टिक्स कॉस्ट घटाने की जरूरत है. इसके लिए पोर्ट के साथ सभी रोड्स को जोड़ रहे हैं. इससे एक्सपोर्ट आसान होगा.'(Additional 10% Duty On Diesel Vehicles)

 

वित्त मंत्री के साथ बैठक

 

उन्होंने यह भी कहा कि हम 89 प्रतिशत फॉसिल फ्यूल इंपोर्ट कर रहे हैं. बायोफ्यूल अलायंस के साथ दुनिया आगे बढ़ेगी. बायोफ्यूल पर तकनीक का इस्तेमाल करके हम ऊर्जा आयातक से निर्यातक बन सकते हैं. गडकरी ने बताया कि उनके घर पर आज उनकी वित्त मंत्री के साथ बैठक है. इसी बैठक में वह डीजल गाड़ियों पर अतिरिक्त 10% ड्यूटी की चर्चा करेंगे। (Additional 10% Duty On Diesel Vehicles)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Additional 10% Duty On Diesel Vehicles

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।(Additional 10% Duty On Diesel Vehicles)

 

ये खबर भी पढ़ें:

मुंह के बाल गिरे सरिया के दाम, घर बनाने के लिए फटाफट कर लें खरीदारी, चेक करें अपने शहर में लेटेस्ट रेट | Sariya Price Today

 


Back to top button