.

झुंझुनू में हुई 40 लाख की लूट का सीन रिक्रिएट करवाने पर लोगों ने जताया पुलिस पर भरोसा

झुंझुनू.

एक महीने पहले झुंझुनू रोड पर नई सब्जी मंडी के पास ज्वेलरी व्यापारी मंगलचंद सोनी के घर के बाहर करीब 40 लाख रुपये की लूट मामले में सभी आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने रविवार को बदमाशों को मौके पर ले जाकर लूट का सीन रिक्रिएट करवाया। बदमाशों को गिरफ्तार करने व लूट का माल बरामद करने पर शहर के लोगों ने पुलिस अधिकारियों को माला व साफा पहनाया।

लोगों ने पुलिस अधिकारियों का जगह-जगह उनका अभिनंदन किया और पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए। जानकारी के अनुसार कस्बे में पांच बत्ती के नजदीक ज्वेलरी दुकानदार मंगलचंद सोनी व उनके बेटे अनिल सोनी से 19 मार्च 2024 की शाम 7.30 बजे घर जाते समय घर के बाहर लूट की गई थी। अनिल सोनी की रिपोर्ट पर दर्ज मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी झाझड़ निवासी कुलदीप उर्फ केडी, अजय सिंह उर्फ अज्जू, लोकेश सिंह उर्फ लक्की को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था। इस दौरान आरोपियों से लूट का माल बरामद किया गया, जिनमें कुछ नकदी भी शामिल थी। मौके की तस्दीक कराने के लिए रविवार की शाम बदमाशों को वारदात स्थल पर ले जाकर वहां उनसे लूट का पूरा सीन रिक्रिएट करवाया गया।


Back to top button