.

इस ब्लड ग्रुप के लोगों में होता है हार्ट अटैक का सबसे ज्यादा खतरा, जाने कारण… | Health Tips

Health Tips : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | The risk of heart related diseases has started increasing significantly in the country. Every year the number of people dying from heart diseases is continuously increasing. There are many reasons for heart related diseases, some of which are bad lifestyle, stress and anxiety. Many times people do not get any information about heart related diseases, due to which the chances of survival are very less. But do you know that this can be detected on the basis of blood groups.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : देश में हृदय संबंधित बीमारियों का खतरा काफी ज्यादा बढ़ने लगा है. हर साल हार्ट की बीमारियों (heart diseases) से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. हृदय संबंधित बीमारियों के कई कारण होते हैं जिनमें से कुछ कारण हैं- खराब लाइफस्टाइल, तनाव और चिंता. कई बार लोगों को हृदय संबंधित बीमारियों के बारे में पहले कोई जानकारी नहीं मिल पाती, जिस कारण बचने के चांसेस काफी कम होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं ब्लड ग्रुप्स के आधार पर इस बात पता लगाया जा सकता है. (Health Tips)

 

आपको जानकर हैरानी होगी कि आपका ब्लड ग्रुप और हार्ट हेल्थ आपस में जुड़ी होती है. हर व्यक्ति का ब्लड ग्रुप अलग होता है. ऐसे में शोधकर्ताओं का कहना है कि ABO ब्लड सिस्टम से इस बात का पता लगाया जा सकता है कि किस ब्लड ग्रुप के लोगों में हार्ट की बीमारियों का खतरा ज्यादा पाया जाता है.

 

क्या है ABO ब्लड सिस्टम?

 

ब्लड को ABO सिस्टम के अंतर्गत अलग-अलग हिस्सों में बांटा जाता है. यह सिस्टम ब्लड में ए और बी एंटीजन की उपस्थिति या अनुपस्थिति के आधार पर ब्लड को अलग-अलग हिस्सों में बांटने का काम करता है. इसके आधार पर लोगों का ए, बी, एबी या ओ ब्लड ग्रुप होता है. ए, बी और ओ ब्लड ग्रुप की पहचान सबसे पहले ऑस्ट्रियाई इम्यूनोलॉजिस्ट कार्ल लैंडस्टीनर ने 1901 में की थी. (Health Tips)

 

ओ ग्रुप वालों को यूनिवर्सल डोनर कहा जाता है

 

ब्लड ग्रुप्स में पॉजीटिव और नेगेटिव फैक्टर, रेड ब्लड सेल्स में प्रोटीन की उपस्थिति या अनुपस्थिति से आता है. अगर आपके खून में प्रोटीन है तो आप Rh पॉजिटिव हैं, वरना आप Rh नेगेटिव होते हैं. जिन लोगों का ब्लड ग्रुप O होता है, उन्हें यूनिवर्सल डोनर कहा जाता है. वहीं, जिनका ब्लड ग्रुप AB होता है, वह दुनिया में किसी भी व्यक्ति से ब्लड ले सकते हैं. साल 2020 में प्रकाशित हुई अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन जर्नल की स्टडी के मुताबिक, जिन लोगों का ब्लड ग्रुप A और B होता है, उनमें थ्रोम्बोम्बोलिक बीमारियों के बढ़ने का खतरा ज्यादा होता है, लेकिन O ब्लड ग्रुप वाले लोगों की तुलना में हाईपरटेंशन का खतरा कम पाया जाता है.

 

स्टडी में पाया गया कि A ब्लड ग्रुप वाले लोगों में O ब्लड ग्रुप वालों की तुलना में हाइपरलिपिडिमिया, एथेरोस्क्लेरोसिस और हार्ट फेलियर के बढ़ने का खतरा ज्यादा पाया गया, जबकि B ब्लड ग्रुप वाले लोगों को O ब्लड ग्रुप वाले लोगों की तुलना में हार्ट अटैक (heart attack) का खतरा अधिक पाया गया. (Health Tips)

 

हार्ट अटैक का खतरा होता है काफी ज्यादा

 

ऐसे में A ब्लड ग्रुप वाले लोगों में हार्ट फेलियर, स्लीप एपनिया, एथेरोस्क्लेरोसिस, हाइपरलिपिडिमिया, एटोपी का खतरा काफी ज्यादा होता है. थ्रोम्बेम्बोलिक रोगों और हाइपरटेंशन के बढ़ते खतरे के अलावा, B ब्लड ग्रुप वाले लोगों में O ब्लड ग्रुप वालों की तुलना में हार्ट अटैक का खतरा काफी ज्यादा होता है.

 

ऐसा क्यों होता है?

 

शोधकर्ताओं का मानना है कि ऐसा नॉन- विलेब्रांड फैक्टर में अंतर के कारण होता है. यह ब्लड क्लॉटिंग प्रोटीन होता है जो थ्रोम्बोटिक इवेंट्स में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. बता दें कि नॉन-O ब्लड ग्रुप्स वाले लोगों में नॉन-विलेब्रांड फैक्टर के अधिक कॉन्सेंट्रेशन के कारण ब्लड क्लॉटिंग बनने की संभावना काफी ज्यादा होती है जबकि O ब्लड ग्रुप वाले लोगों में ऐसा नहीं होता. (Health Tips)

 

ओवरऑल हेल्थ बहुत खराब होती है

 

स्टडी में यह भी खुलासा हुआ है कि नॉन O ब्लड ग्रुप्स वाले व्यक्तियों में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग और हाइपरटेंशन का खतरा कम पाया जाता है. लेकिन नॉन O ब्लड ग्रुप्स वाले लोगों में O ब्लड ग्रुप वाले लोगों की तुलना में हृदय संबंधित बीमारियों का खतरा काफी ज्यादा पाया जाता है, साथ ही इन ब्लड ग्रुप्स वाले लोगों की ओवरऑल हेल्थ बहुत खराब और आयु सीमा भी काफी कम होती है. (Health Tips)

 

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Health Tips

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

गर्मी में ठंडक का एहसास देगी यह खास मशीन, टी-शर्ट हिलाने पर देती है ठंडी हवा | Strange Machine

 


Back to top button