गर्मी में ठंडक का एहसास देगी यह खास मशीन, टी-शर्ट हिलाने पर देती है ठंडी हवा | Strange Machine
Strange Machine : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | Just as man has made many changes in technology, in the same way, instead of making difficult things easier, he is crippling man by making easy things even simpler. Let us tell you that people are inventing such things. Which is not needed, now take this invention whose video is going viral very fast on social media these days, during summer days you might be drying the sweat of your body by shaking your t-shirt or shirt with your hands, for this too A machine has been made.(Strange Machine)
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : जिस तरीके से इंसान ने तकनीक में कई तरह के बदलाव किए हैं, वैसे ही वह मुश्किल चीजों को आसान बनाने की जगह आसान चीजों को और भी ज्यादा सरल बनाकर इंसान को पंगु बनाता जा रहा है, (Strange Machine)
बता दें कि लोग ऐसी चीजों का आविष्कार कर रहे हैं जिसकी जरूरत नहीं है अब इस अविष्कार को ही ले लीजिए जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, गर्मी के दिनों में आप अपनी टीशर्ट या शर्ट को हाथ से हिला कर शरीर का पसीना सूखते होंगे, इसके लिए भी एक मशीन बना दी गई है। (Strange Machine)
अजीबो गरीब मशीन
बता दे गर्मी के मौसम में बच्चे हो या बड़े अपनी शर्ट को हाथ से झटक कर वह अंदर हवा पैदा करते हैं, जिससे पसीना सूख जाए मगर इसके लिए अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसके लिए एक मशीन बना दी गई है। मशीन को शर्ट के नीचे हिस्से में लगाना है इस वजह से वह आप टी-शर्ट को हिलाता रहेगी, जिसकी वजह से अंदर हवा घुसेगी और आपको पसीना नहीं आएगा। (Strange Machine)
आपको एक ठंडी हवा का एहसास दिलाती रहेगी, अब सवाल यह उठता है कि क्या सच में ऐसी कोई मशीन की जरूरत है ? इंसान यह काम अपने हाथ से शर्ट हिला कर भी तो कर सकता है, ऊपर से मशीन को ऐसी जगह पर लगाया गया है कि पब्लिक प्लेस पर लगाकर इसे जाने में भी शर्म आएगी। (Strange Machine)
वायरल वीडियो-
Tシャツをパタパタする装置を作りました。 pic.twitter.com/Jq1Rpr0T9T
— カズヤシバタ(KAZUYA SHIBATA) (@seevua) August 14, 2023
🔥 सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें: