.

‘Pls ModiJi एक अच्छा स्कूल बनवा दो’, छोटी बच्ची ने प्रधानमंत्री से ऐसी लगाई गुहार, जमकर वायरल हो रहा क्यूट VIDEO….

Pls Modiji make a good school’, the little girl pleaded with the Prime Minister : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | A small girl from Jammu and Kashmir is requesting PM Narendra Modi for school. The video of this girl has been shared on the social media platform Facebook, which has been viewed 19 lakh times till the time of writing this news. This girl is from Lohai Malhar village of Kathua, Jammu and Kashmir. Its name is Seerat Naaz. In the video, while introducing herself, the girl says that please Modi ji, you listen to everyone, listen to me too. There is a lot of filth in our school, our clothes get dirty, my mother beats me. Please make a good school.(Pls ModiJi)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : जम्मू-कश्मीर की एक छोटी बच्ची पीएम नरेंद्र मोदी से स्कूल के लिए निवेदन कर रही है. इस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शेयर किया गया है, जिसे ख़बर लिखे जाने तक 19 लाख बार देखा गया है. यह बच्ची जम्मू-कश्मीर के कठुआ के लोहाई मलहार गांव की है. इसका नाम सीरत नाज (Seerat Naaz) है.

Pls ModiJi

वीडियो में बच्ची अपना परिचय देते हुए कहती है कि प्लीज़ मोदी जी, आप तो सबकी बात सुनते हो, मेरी भी सुन लो. हमारे स्कूल में बहुत गंदगी है, हमारे कपड़े गंदे हो जाते हैं, मम्मी मारती है. प्लीज आप एक अच्छा सा स्कूल बनवा दो. (Pls ModiJi)

 

सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने स्कूल को लेकर अपील कर रही है. बच्ची वीडियो में बोलती है, ‘अस्सलाम वालेकुम मोदी जी, कैसे हो आप… ठीक हो? मेरा नाम सीरत नाज है और मैं लोहाई मलहार में रहती हूं. मेरे को न.. मुझे न एक बात बोलनी है. मैं गवर्नमेंट हाई स्कूल लोहाई मं पढ़ती हूं. मुझे न आपको एक बात बोलनी है.आप सबकी बात सुनते हैं, आप मेरी भी एक बात सुनिए. मोदी जी ये मेरा स्कूल है…’ इसके बाद बच्ची पूरे स्कूल को दिखाती है.(Pls ModiJi)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

आधी कीमत पर मिल रहा 43 इंच का ये शानदार स्मार्ट टीवी | Samart TV Sale

 


Back to top button