.

किसान संगठनों के मंगलवार को दिल्ली कूच के चलते पुलिस ने बेरिकेड लगाए

नई दिल्ली
किसान संगठनों के मंगलवार को दिल्ली कूच के चलते पुलिस ने सीमा पर बेरिकेड लगा दिए हैं। इसके चलते सोमवार और मंगलवार को दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली की सभी सीमाओं पर वाहनों की जांच के चलते गाड़ियों की लंबी कतारें लग सकती हैं। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह जाम से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें।

सूत्रों ने बताया कि सोमवार देर शाम से गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर पर सीमा को सील कर दिया है। रविवार देर रात से वाहनों की जांच करने के बाद ही उन्हें दिल्ली में जाने दिया जा रहा है। खासतौर से सिंघु, टिकरी, गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर पर चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ट्रैफिक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार देर शाम से गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। वहीं, आवश्यकता पड़ने पर टिकरी बॉर्डर को भी बंद किया जा सकता है। इसके अलावा अन्य बॉर्डरों के रास्ते दिल्ली में प्रवेश पर किसी प्रकार की पाबंदी नहीं होगी। पुलिस जांच और वाहनों की ज्यादा संख्या के चलते वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसना पड़ सकता है। पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वह नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और बहादुरगढ़ से आने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करें। नोएडा से आने वाले वाहन चालक डीएनडी के रास्ते भी दिल्ली आ सकते हैं।

 


Back to top button