.

मुंह के बाल गिरे सरिया के दाम, घर बनाने के लिए फटाफट कर लें खरीदारी, चेक करें अपने शहर में लेटेस्ट रेट | Sariya Price Today

Sariya Price Today : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | There is a big decline in the prices of rebar, which plays an important role in construction cost. Its prices have decreased from Delhi to Goa compared to last month. Who doesn’t dream of owning their own house, but in today’s time it is one of the most expensive and costly tasks. In fact, to build a dream home, one has to first spend lakhs of rupees to buy land and then spend a huge amount on it to get the construction done as per one’s wish. In such a situation, most of the people wait for the prices of building materials used in construction to reduce, if you are also one of them, then this is the right time to build a house.(Sariya Price Today)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : कंस्ट्रक्शन कॉस्ट में अहम रोल निभाने वाले सरिया की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली से गोवा तक पिछले महीने की तुलना में इसके दाम घटे हैं. अपने घर का सपना आखिर कौन नहीं देखता, लेकिन आज के समय में ये सबसे महंगे और खर्चीले कामों में से एक है. दरअसल, सपनों का आशियाना तैयार करने के लिए पहले लाखों खर्च कर जमीन खरीदनी होती है और फिर उस पर मोटी रकम खर्च करके मन मुताबिक कंस्ट्रक्शन कराना होता है. ऐसे में ज्यादातर लोग निर्माण में इस्तेमाल होने वाले बिल्डिंग मैटेरियल की कीमतें कम होने का इंतजार भी करते हैं, अगर आप भी इनमें से एक हैं तो फिर ये घर बनावाने की सही समय है. (Sariya Price Today)

 

Sariya पर कंस्ट्रक्शन में अहम रोल-

 

घर तैयार कराने में वैसे तो सीमेंट, ईंट या अन्य मैटेरियल की जरूरत होती है, लेकिन इसमें सरिया का जितना अहम रोल होता है, उतना ही इस पर खर्चा भी आता है. इसके महंगे होने से House Construction पर होने वाला खर्च भी बढ़ जाता है. बीते दो महीने में देश के कई शहरों में सरिया की कीमतें (Sariya Price) औंधे मुंह गिरी हैं. कीमतों में आई गिरावट के लिए एक कारण मानसून को भी माना जा सकता है. लेकिन कुल मिलाकर अभी इसे खरीदना फायदे का सौदा साबित होगा. (Sariya Price Today)

 

देरी बढ़ा सकती है जेब का खर्च-

 

अगर आप और गिरावट का इंतजार कर रहे हैं, तो हो सकता है ये देरी आपकी जेब का खर्च बढ़ाने वाली साबित हो. दरअसल, देश भर में सरिया की कीमतों में रोजाना के हिसाब से बदलाव देखने को मिलता है. ऐसे में हो सकता है कि जिस रेट पर आज ये मिल रहा है, कल एकदम से उसके रेट बढ़ जाएं. अगर ऐसा होता है तो फिर आपका घर तैयार कराने का प्लान भी आगे बढ़ सकता है. फिलहाल, जिस रेट में सरिया मिल रहा है वो बीते साल के मुकाबले बेहद कम है. साल 2022 के अप्रैल महीने में तो इसका भाव आसमान पर पहुंच गया. उस समय घरेलू बाजार में ये करीब 78,800 रुपये प्रति टन के दाम पर बिक रहा था और इसमें तय GST जोड़कर देखें तो कीमत करीब 93,000 रुपये प्रति टन बैठती है. (Sariya Price Today)

 

झट से चेक करें अपने शहर में लेटेस्ट रेट-

 

भारत के प्रमुख शहरों में सरिया के रेट में रोजाना आधार पर बदलाव देखने को मिलता है. आयरनमार्ट (ayronmart.com) वेबसाइट पर सरिया की कीमतों में होने वाले बदलाव की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसके जरिए आप अपने शहर में सरिया के भाव का आसानी से पता कर सकते हैं. यहां ये ध्यान रखना जरूरी है कि यहा प्रति टन के हिसाब से सरिया की कीमतें बताई जाती है और इन पर सरकार द्वारा तय 18 फीसदी की दर से जीएसटी (GST) अलग से लागू होता है. (Sariya Price Today)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Sariya Price Today

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

मेट्रो में कपल के ऊपर बौखलाई आंटी, फिर जो हुआ, नज़ारा देख दंग रह जायेंगे आप- देखें वीडियो : Aunty got furious over the couple in the metro, then what happened next, you will be stunned to see the scene | Metro Viral News

 


Back to top button