.

घड़ी से निकलने वाला रेडिएशन आपके स्वास्थ्य के लिए हो सकता है हानिकारक | Smartwatches Emitting Emf Radiation

Smartwatches Emitting Emf Radiation : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | Many companies are bringing smartwatches in the market one after the other. By the way, smartwatch takes full care of your health. It is used to measure many things from your blood pressure to heart rate, but there is one thing that makes it dangerous. Actually, smartwatch emits electromagnetic field radiation which can prove to be dangerous for your health. That’s why you should not use the smartwatch for a long time.

 

Online bulletin dot in : कई कंपनियां एक के बाद एक स्मार्टवॉच बाजार में ला रही हैं. वैसे तो स्मार्टवॉच आपकी हेल्थ का पूरा ध्यान रखती है. यह आपके ब्लड प्रेशर से लेकर हार्ट रेट तक कई चीजें मापने के काम आती है, लेकिन एक ऐसी चीज है जो इसे खतरनाक बनाती है. दरअसल, स्मार्टवॉच से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड रेडिएशन निकलता है जो आपकी हेल्थ के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए आपको स्मार्टवॉच को ज्यादा देर तक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. (Smartwatches Emitting Emf Radiation)

Smartwatches Emitting Emf Radiation

हाल में आई एक रिसर्च के मुताबिक स्मार्टवॉच सेहत के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है. स्मार्टवॉच का अगर आप ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो यह सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है. बता दें कि स्मार्टवॉच से निकलने वाला इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड रेडिएशन आपकी सेहत पर खराब असर डालती है. ऐसे में अगर आप आप 24×7 स्मार्टवॉच का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये आदत छोड़ देनी चाहिए. (Smartwatches Emitting Emf Radiation)

 

रेडिएशन से होने वाली समस्याएं

 

अगर आप स्मार्टवॉच को हर समय पहनकर रखते हैं तो इससे आपके सिरदर्द हो सकता है. इतना ही नहीं इससे लोगों के नींद का रूटीन भी बिगड़ जाता है, क्योंकि जब आपके फोन पर नोटिफिकेशन आती हैं तो आपकी स्मार्टवॉच भी रिंग करना या वाइब्रेट करना शुरू कर देती है. इससे नींद में खलल पड़ती है.अगर आपकी नींद पूरी नहीं होती है तो आपके मूड स्विंग हो सकते हैं. साथ ही बार-बार स्मार्टवॉच को देखने से फोकस नहीं हो पाता है और आपकी चिड़चिड़ाने की आदत होने लगती है. (Smartwatches Emitting Emf Radiation)

 

रेडिएशन से कैसे बचें?

 

अगरआप अपनी स्मार्टवॉच से निकलने वाले रेडिएशन के संभावित स्वास्थ्य प्रभावों को लेकर चिंतित हैं, तो अब आप अपने जोखिम को कम करने के लिए कुछ चीजे कर सकते हैं. (Smartwatches Emitting Emf Radiation)

 

हर समय न पहने स्मार्टवॉच

 

स्मार्टवॉच से भले ही रेडिएशन निकलता है, लेकिन इसका मतलब बिल्कुल नहीं हैं कि आप इसे कतई न पहनें. बता दें कि अगर आप थोड़ी देर के लिए स्मार्टवॉच पहन रहे हैं तो आपको कोई दिक्कत होगी, लेकिन अगर आप 24 घंटे स्मार्टवॉच पहनते हैं और सोते भी इसे पहनकर ही हैं तो आपको इस रेडिएशन से खतरा हो सकता है. (Smartwatches Emitting Emf Radiation)

 

असिस्टेंट केस का उपयोग करें

 

बाजार में ईएमएफ-कम करने वाले अलग-अलग स्टाइल के केस मौजूद हैं. आप पसंद का केस ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं. हालांकि, इन्हें खरीदने से पहले यह जानना महत्वपूर्ण है कि को कम करते हैं या उसे पूरी तरह से रोकते हैं. इसके अलावा कोई केस इस्तेमाल करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उसमें कोई मैटल न हो. गौरतलब है कि मैटल वॉच से निकलने वाले रेडिएशन की मात्रा को बढ़ा सकता है. (Smartwatches Emitting Emf Radiation)

 

स्मार्टवॉच को एयरोप्लेन मोड पर रखें

 

रेडिएशन के प्रभाव से बचने के लिए जरूरी है कि जब आप वॉच का उपयोग नहीं कर रहे हों तो उसे एयरोप्लेन मोड पर रख दें. यह वायरलेस कनेक्शन को डिसेबल कर देगा और वॉच को EMF रेडिएशन करने से रोकेगा. (Smartwatches Emitting Emf Radiation)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

क्या आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन भी हो जाती है ब्लैक आउट | How To Fix Smartphone Black Screen

 


Back to top button