.

भारतीय बाज़ार में ये कंपनी बनी नंबर 1 PC बनाने वाली कंपनी | Pc Tablet Desktop Computers Sales

Pc Tablet Desktop Computers Sales : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | The scope of the digital world is continuously increasing. In such a situation, the demand for products like computer-tablet is also increasing. According to reports, there has been an increase of 5 percent in the shipment of desktop, notebook and tablet last year. Shipment of 196 million units has been done from the Indian PC market.

 

Online bulletin dot in : डिजिटल दुनिया का स्कोप लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कंप्यूटर-टैबलेट जैसे प्रोडक्ट्स की डिमांड भी बढ़ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल डेस्कटॉप, नोटबुक और टैबलेट के शिपमेंट में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इंडियन पीसी मार्केट से 19.6 करोड़ यूनिट्स का शिपमेंट किया गया है. (Pc Tablet Desktop Computers Sales)

Pc Tablet Desktop Computers Sales

हालांकि, नोटबुक के शिपमेंट में गिरावट दर्ज की गई है. नोटबुक का शिपमेंट 7 फीसदी से घटकर 1.1 करोड़ यूनिट्स के आंकड़े पर पहुंच गया है. वहीं, डेस्कटॉप और टैपलेट के शिपमेंट में उछाल देखने को मिला है. डेस्कटॉप के शिपमेंट में 37 फीसदी जबकि टेबलैट के शिपमेंट में 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. (Pc Tablet Desktop Computers Sales)

 

PC मार्केट की टॉप-5 कंपनी

 

दूसरे नंबर पर लेनोवो रही, जिसे 2022 की चौथी तिमाही में गिरावट का सामना करना पड़ा. हालांकि, पिछले साल लेनोवो की शिपमेंट में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. शिपमेंट के मामले में डेल तीसरी सबसे बड़ी कंपनी रही, जबकि एसर का नंबर चौथा रहा. वहीं, एप्पल भी टॉप-5 में जगह बनाने में कामयाब रही. इसने आसुस को पछाड़कर पांचवां नंबर हासिल किया है. (Pc Tablet Desktop Computers Sales)

 

एप्पल ने सैमसंग को पछाड़ा

 

टैबलेट मार्केट में भी एप्पल ने सबको चौंकाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल की चौथी तिमाही में एप्पल ने सैमसंग को पीछे छोड़ दिया. इंडियन कस्टमर्स ने 2022 की पहली छमाही में खूब खरीदारी की, लेकिन बाद में डिमांड ठंडी पड़ गई. मांग में कमी का असर 2023 में भी देखने को मिल सकता है. इस साल पीसी मार्केट में 6 फीसदी की गिरावट आ सकती है. (Pc Tablet Desktop Computers Sales)

 

ये कंपनी बनी नंबर 1

 

एक रिसर्च फर्म के अनुसार 2022 में कंप्यूटर की 32 लाख यूनिट्स का शिपमेंट हुआ है. टैबलेट शिपमेंट की बात करें तो पिछले साल 54 लाख यूनिट्स का शिपमेंट किया गया है. टैबलेट को छोड़कर इंडियन पीसी मार्केट में HP का दबदबा देखने को मिला है. 2022 में एचपी का मार्केट शेयर 30 फीसदी से भी ज्यादा रहा. इंडियन पीसी मार्केट में एचपी टॉप ब्रांड रहा. (Pc Tablet Desktop Computers Sales)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

घड़ी से निकलने वाला रेडिएशन आपके स्वास्थ्य के लिए हो सकता है हानिकारक | Smartwatches Emitting Emf Radiation

 


Back to top button