.

शिक्षकों की 39 सेवारत समस्याओं पर राजस्थान शिक्षक संघ “प्रगतिशील” की सीडीईओ से हुई वार्ता | ऑनलाइन बुलेटिन

सिरोही | [राजस्थान बुलेटिन] | राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत, महामंत्री डॉ. हनवन्तसिंह मेडतिया एवं जिलाध्यक्ष देवेश खत्री के नेतृत्व में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भंवरसिंह से वार्ता कर शिक्षको की 39 विभिन्न सेवारत समस्याओं के निराकरण पर विस्तृत चर्चा हुई।

 

संघ (प्रगतिशील) के जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी ने www.onlinebulletin.in को बताया कि मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने चर्चा के दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष शिक्षकों की 39 विभिन्न सेवारत समस्याओ में महात्मा गांधी विद्यालयों में रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति करने, शिक्षकों की प्रति माह वेतन व्यवस्था माह की पहली तारीख को सुनिश्चित करने, समस्त पीईईओ कम प्रधानाचार्य एवं सीबीईओ कार्यालय में शिक्षकों द्वारा दिये जाने वाले किसी भी तरह के पत्र की प्राप्ति रसीद देने, शिक्षकों का जिस माह में स्थाईकरण हुआ हो।

 

उसी माह में शिक्षकों का पूरा वेतन देने, शिक्षकों के स्थाईकरण हेतु प्रस्ताव जिशिअप्राशि सिरोही को प्राप्त होते ही अनुमोदन हेतु जिला परिषद को प्रेषित कर अनुमोदन उपरान्त अविलम्ब स्थाईकरण के आदेश जारी करने, जिले की समस्त कस्तुरबा गांधी विद्यालयों में रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति करवाकर बालिका शिक्षा को सुधारने, लेवल-1 एवं लेवल-2 के शिक्षकों को उनकी इच्छा के विरूद्ध उच्च कक्षाओं में अध्यापन हेतु बाध्य नही करने, श्रीमती प्रमिला पोरवाल व्याख्याता (जीव विज्ञान) राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही की सेवा निवृत्ति में एक वर्ष से कम समय होने के बावजूद इनका 30 वर्षीय एसीपी प्रकरण निदेशालय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर में लम्बे समय से लम्बित प्रकरण का निस्तारण करने, सुश्री मधुमती यादव सेवानिवृत अध्यापिका राजकीय विशिष्ठ पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरोही के 274 दिनों के अवकाश प्रकरण का निस्तारण करवाकर 8 माह से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में लम्बित पेन्शन प्रकरण का निस्तारण करने, शिक्षकों का कारण वेतन रोकने वाले डीडीओ के विरूद्ध सीसीए नियमों में आर्थिक अपराध मानते हुए कार्यवाही करने, शिक्षकों का मेडिकल अवकाश पर जाने वाले कार्मिकों का न तो वेतन रोकने न ही वेतन काटने डीडीओ को निदेर्शित करने की मांग की।

गैंगरेप के बाद नाबालिग की हत्या, अब बंगाल में कराया गया जबरन अंतिम संस्कार, नहीं होने दिया पोस्टमार्टम | ऑनलाइन बुलेटिन
READ

 

जिले के सिरोही, शिवगंज, पिण्डवाडा, रेवदर, आबुरोड, आबूपर्वत के शहरी क्षेत्र के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पदां पर प्रतिनियुक्त शिक्षकों से छात्रहित में शिक्षण की व्यवस्था करने, उच्च माध्यमिक विद्यालय दो परिसर में संचालित उच्च प्राथमिक/प्राथमिक कक्षाओं के लिए गुणवत्ता की दृष्टि से एक ही जगह पोषाहार बनाने, राज्य सरकार के प्रावधान अनुसार प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 105 छात्र नामांकन के आधार पर शारीरिक शिक्षकों की रिक्त पदों पर नियुक्ति करने, विभिन्न विषय के वरिष्ठ अध्यापकों एवं शारीरिक शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने, पीडी हेड के शिक्षकों के प्रतिमाह वेतन की व्यवस्था पहली तारीख को सुनिश्चित करेें।

 

शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड-3 (पीटीआई) भर्ती 2013 के शारीरिक शिक्षकों को नोशनल परिलाभ देने, आबूरोड ब्लॉक में पी.डी. हेड के शिक्षकों का पिछले लंबे समय से वेतन विलंब करने वाले दोषी अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही करने, शिक्षकों के 9 वर्षीय चयनित वेतनमान के नोशनल परिलाभ के आदेश जारी करने, प्रधानाध्यापक रामावि तरतौली एवं आहरण वितरण अधिकारी रामावि गांधीनगर-आबुरोड द्वारा निरीक्षण के नाम समय से पूर्व उपस्थिति के बावजूद दिये गये कारण बताओ नोटिस जारी कर हस्ताक्षर पर कांट-छांटकर आधे दिन के आकस्मिक अवकाश काटने पर डीडीओ के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की।

इसके अलावा प्रधानाचार्य राउमावि मुंगथला एवं खडात द्वारा शिक्षक दम्पति की सेवा पुस्तिका एवं सेवा अभिलेख को खराब करने पर इनके विरूद्ध विभागीय स्तर पर मुकदमा दर्ज करवाकर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करने, हजारीलाल वर्मा व.अ. राउमावि मावल को प्रधानाचार्य द्वारा विधि विरूद्ध दिये गये 17 सीसीए के नोटिस को अपास्त कर प्रधानाचार्य मावल के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करवाई करने, कानाराम गरासिया शिक्षा सहयोगी राप्रावि राबाफली पीईईओ ठण्डीवेरी की मृत्यु होने पर उसकी बेवा पत्नी कमी देवी को आर्थिक मुआवजा देने, सविता बैरवा अध्यापिका रामावि गांधीनगर आबुरोड द्वारा संस्था प्रधान से मांगी गई सेवा पुस्तिका की प्रमाणित प्रति देने, जिले में कार्यरत तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के स्थायीकरण के लिए कार्मिक विभाग के आदेशानुसार शिक्षकों को समस्त परिलाभ देने, महिला शिक्षिका सरोज धारू अध्यापिका राउमावि मुदरला प्रधानाचार्य द्वारा अकारण वेतन व वेतनवृद्धि रोकने के दोषी पीईईओ कम प्रधानाचार्य के विरू़द्ध कार्यवाही के प्रस्ताव भेजने एवं सरोज धारू को रोके गये वेतन का भुगतान करनेेकी मांग की।

अलीगढ़ पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, डिफेंस कॉरिडोर के मॉडल का लिया जायजा, कहा- राधाष्टमी पर ब्रज क्षेत्र को मिल रही सौगात | Newsforum
READ

 

इसके अलावा पीडि़त शिक्षक सत्यनारायण बैरवा, रा.प्रा.वि., बुबरियाफली (मुंगथला) एवं शिक्षिका सविता बैरवा रा.उ.प्रा.वि. कुई (खड़ात) के 15 सितम्बर 2019 से 23 दिसम्बर 2019 तक लगभग 100 दिनों का मासिक वेतन का भुगतान देने, नॉन टीएसपी अभ्यर्थी टीएसपी क्षेत्र में नियुक्ति के संबंध में संशोधित पदस्थापन हेतु काउंसलिंग करने, शिक्षकों के नाम के आगे श्री/श्रीमती जैसे सम्मानजनक शब्दों का उपयोग करनेकी मांग की।

 

इसके अलावा सविता बैरवा एवं सत्यनारायण बैरवा के चिकित्सा अवकाश स्वीकृति के बावजूद प्रधानाचार्य खडात एवे मुंगथला द्वारा वेतन भुगतान करने में 8 माह के विलम्ब पर सीसीए नियमों में प्रधानाचार्यों के विरूद्ध कार्यवाही कर पीडित को वेतन भुगतान करने, शाहिस्ता अध्यापिका राउप्रावि आबुरोड के स्थायीकरण कई वर्षों से लम्बित प्रकरण को निस्तारित करने, नव नियुक्त कार्मिकों के शाला दर्पण पर मैपिंग कार्यालय स्तर पर करने, कॉपी जांच कार्य में उन्हीं शिक्षकों को लगाया जाए।

 

जिनके पास माध्यमिक बोर्ड से उत्तर पुस्तिका जांच हेतु नहीं आई हो, राज्य सरकार के प्रावधान अनुसार शिक्षा विभाग के कार्यालय में 3 वर्ष से या अधिक से एक ही चार्ज पर कार्य करने वाले कार्मिकों का चार्ज बदलने, परिवीक्षाल समाप्ति, चयनित वेतनमान एवं अन्य एरियरों का भुगतान वरियता से करने, 25 मई 2022 से प्रारम्भ होने वाली स्टेट ओपन बोर्ड की परीक्षा में इच्छुक शिक्षकों को ही लगाने, शाला दर्पण एवं प्रवेशांक रजिस्टर का चार्ज शिक्षकों से हटाकर लिपिक को देने, शिक्षकों एवं कार्मिको को अपनी सेवा पुस्तिका का अवलोकन वर्ष में दो बार करवाने एवं कार्मिकों द्वारा चाही जाने पर सेवा पुस्तिका के पृष्ठों की प्रमाणित प्रति भी उपलब्ध करने सहित विभिन्न मुद्दों पर गम्भीरता से चर्चा हुई।

हरी-भरी वसुंधरा haree-bharee vasundhara
READ

 

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी बिन्दुओं पर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

 

संगठन के मीडिया प्रवक्ता गुरुदीन वर्मा के अनुसार इस अवसर पर सहायक निदेशक मूलशंकर मेघवाल , अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नरेश परमार , अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक विपिन डाबी एवं संगठन के प्रतिनिधि मण्डल में पाली मण्डल महामंत्री जगदीश खण्डेलवाल, सिरोही उपशाखा अध्यक्ष इन्दरमल खण्डेलवाल, उपशाखा रेवदर अध्यक्ष विनोद नैनावत, सहित संगठन के अनेकों पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button