.

4 दिनों के अन्दर RBI ने रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस! ग्राहक नहीं, निकाल पाएंगे पैसे, खाताधारकों के लिए अब ये विकल्प | RBI Cancels Bank Licence

RBI Cancels Bank Licence : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने सुरक्षा की दृष्टि से 4 दिनों के अंदर इस बार यूपी को-ऑपरेटिव बैंक, सीतापुर का लाइसेंस रद्द किया है. इससे पहले 4 द‍िसंबर को आरबीआई की तरफ से कोल्हापुर के इचलकरंजी स्थित शंकरराव पुजारी नूतन नगरी सहकारी बैंक (Shankarrao Pujari Nutan Nagari Sahakari Bank Limited) का लाइसेंस कैंसल क‍िया गया था. आरबीआई ने इस बारे में 7 द‍िसंबर को एक प्रेस के जर‍िये जानकारी दी. बैंक की तरफ से 7 दिसंबर, 2023 से बैंकिंग कारोबार करना बंद कर द‍िया गया है. (RBI Cancels Bank Licence)

 

पांच लाख तक की राश‍ि म‍िल सकेगी

 

रिजर्व बैंक के आदेश के बाद जमाकर्ताओं को 5 लाख रुपये तक की राश‍ि म‍िल सकेगी. यह पैसा DICGC कवर के अधीन द‍िया जाएगा. इसके तहत 98.32 परसेंट जमाकर्ताओं को अपना पूरा पैसा म‍िल जाएगा.

 

आरबीआइर् की तरफ से खराब वित्तीय हालत को देखते हुए यह फैसला क‍िया गया. आरबीआई ने उत्तर प्रदेश के सहकारी आयुक्त और रजिस्ट्रार से बैंक को बंद करने और बैंक के लिए एक परिसमापक नियुक्त करने का आदेश जारी क‍िया है. (RBI Cancels Bank Licence)

 

आरबीआई ने कहा कि यह कार्रवाई अपर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाओं के कारण है. साथ ही कहा कि बैंक का बने रहना उसके जमाकर्ताओं के हितों को नुकसान पहुंचा सकता है.(RBI Cancels Bank Licence)

 

आरबीआई ने यह भी कहा क‍ि बैंक वर्तमान वित्तीय स्थिति के साथ अपने मौजूदा जमाकर्ताओं को पूरा भुगतान करने में असमर्थ होगा. यदि बैंक को अपने बैंकिंग कारोबार को आगे बढ़ाने की अनुमति दी गई तो सार्वजनिक हित पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. (RBI Cancels Bank Licence)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

RBI Cancels Bank Licence

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

DSSSB से 8700 पदों पर PRT TGT PGT क्लर्क चपरासी, गार्ड भर्ती का विज्ञापन हुआ जारी, 10वीं 12वी पास अभ्यर्थी जल्द करें आवेदन | DSSSB Vacancy 2023

 


Back to top button